कोशीतक/ सिंहेश्वर मधेपुरा
बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा व मुख्य सचिव संदीप पौंड्रिक ने पटना के विकास भवन में आयोजित विशेष समारोह में बीपी. मंडल अभियंत्रण महाविद्यालय, मधेपुरा के स्टार्टअप सेल को सम्मानित किया। यह पुरस्कार उन्हें पिछले 6 महीनों से शानदार प्रदर्शन और उच्च रैंकिंग प्राप्त करने के लिए दिया गया। बीपी. मंडल अभियंत्रण महाविद्यालय मधेपुरा स्टार्टअप सेल ने बिहार के कई स्टार्टअप सेलों को पीछे छोड़ते हुए पूरे बिहार में चौथा स्थान प्राप्त किया। उद्योग मंत्री ने कहा हमारे स्टार्टअप देश की आर्थिक विकास के महत्वपूर्ण स्तंभ में उनके नवाचार एवं समर्पण ने हमें गौरवान्वित किया है। उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार स्टार्टअप सेल के प्रयासों का परिणाम है। उपर मुख्य सचिव संदीप पौंड्रिक ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य में स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए कुल 43 स्टार्टअप सेल का गठन किया गया। यह पुरस्कार स्टार्टअप सेल को लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए दिया गया है। इस अवसर पर मधेपुरा स्टार्टअप सेल के कोऑर्डिनेटर सादिक आजमी ने यह अवार्ड ग्रहण किया। संस्थान के प्राचार्य अरविंद कुमार अमर और और स्टार्टअप सेल फैकल्टी इंचार्ज प्रोफेसर मुरलीधर प्रसाद सिंह, जन सम्पर्क पदाधिकारी प्रो. निशिकांत कुमार एवं अन्य प्राध्यापकगण ने इस सफलता के लिए पूरी स्टार्टअप टीम को बधाई दी।