कोशीतक/सिंहेश्वर मधेपुरा
मधेपुरा जिला के सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के दो अलग अलग मामलों में गायब लड़कियों को पुलिस ने अलग- अलग जगहों से बरामद कर लिया है। दोनों लड़कियों को एसआई मदन पोद्दार के द्वारा कोर्ट बयान के लिए ले जाया गया। पहला मामला नवोदय विद्यालय के एक कर्मी की बेटी को भगा ले जाने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। उक्त कांड में एक युवक मल्लिक टोला निवासी अजय दास को गिरफ्तार कर जेल भेजने की प्रक्रिया की गई थी। वहीं दूसरा मामला गौरीपुर वार्ड नंबर 10 से प्रेम प्रसंग में लड़की भगाने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इस बाबत लड़की की मां गौरीपुर वार्ड नंबर 10 निवासी ने थाना में आवेदन देते हुए गौरीपुर वार्ड नंबर 10 निवासी मो समीम के साथ प्रेम प्रसंग में कहीं चले जाने की बात कही थी। वहीं थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया कि अनुसंधान के क्रम परिजन के सहयोग से दस्तयाब किया गया. जिसे बयान के लिए कोर्ट भेजा गया है। इस बाबत एसआई मदन पौदार ने बताया की एक लड़की को ससुराल और एक को मां के पास भेज दिया गया।