कोशीतक/ चौसा मधेपुरा
आकांक्षी प्रखंड चौसा में प्रखंड कार्यक्रम अंतर्गत संपूर्णता अभियान का शुभारंभ डीएम विजय प्रकाश मीणा ने किया गया। इस अवसर पर एसपी संदीप सिंह, सहायक समाहर्ता-सह- सहायक दंडाधिकारी सुश्री कृतिका मिश्रा, अपर समाहर्ता श्री अरुण कुमार सिंह, नीति आयोग के प्रतिनिधि श्री सुधीर कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी उदाकिशुनगंज जेएड हसन, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन, सिविल सर्जन मिथलेश ठाकुर, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी निकिता, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारीगण, बीडीओ ब्रजेश कुमार दीपक, सीओ शशीकांत यादव, प्रशिक्षु डीएसपी आलोक कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डा. ज्ञान रंजन, लैब टेक्नीशियन रौशन कुमार, डीपीएम जीविका निल कमल, बीपीएम चंद्र मोहन पासवान, एवं अन्य प्रखंड स्तरीय पदाधिकारीगण, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता, विभिन्न एनजीओ के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम देशभर के 500 प्रखंडों में माननीय प्रधानमंत्री द्वारा जनवरी 2023 में शुरू किया गया था। जिसमें बिहार राज्य के 61 प्रखंडों को भी कार्यक्रम में शामिल किया गया। जिले में एकमात्र चौसा प्रखंड को आकांक्षी प्रखंड के रूप में चयनित किया गया था। सम्पूर्णता अभियान में महिलाओं की उमड़ी भीड़
आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम अंतर्गत नीति आयोग द्वारा विभिन्न क्षेत्रों के 40 सूचकांकों की नियमित निगरानी की जाती है। इन्हीं सभी सूचकांकों को बेहतर करने को लेकर पिछले 01 वर्ष से चौसा प्रखंड में कार्य किया जा रहा है। नीति आयोग द्वारा इन 40 सूचकांकों में से 06 सूचकांकों को चयनित करते हुए अगले 03 माह 4 जुलाई 2024 से 30 सितंबर 2024 तक में संपूर्णता की ओर ले जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इन लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु चौसा प्रखंड में संपूर्णता अभियान उत्सव के रूप में इस कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम श्री मीणा ने उपस्थित जिलास्तरीय, प्रखंडस्तरीय एवं पंचायत स्तरीय पदाधिकारी, तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को एकसाथ मिलकर अगले तीन महीनो के अंदर शत-प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति हेतु विशेष प्रयास करने हेतु अपील किया गया। साथ ही आकांक्षी से प्रेरणादायक दिशा में बढ़ने हेतु प्रोत्साहित भी किया गया। जीविका दीदी को 2 लाख के लोन का स्वीकृति पत्र देते डीएम श्री मीणा
कार्यक्रम के दौरान डीएम श्री मीणा के द्वारा दो जीविका दीदियों को एसबीआई चौसा द्वारा निर्गत मुद्रा लोन का 2 - 2 लाख रुपया की स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। इस क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा बच्चियों को स्वच्छता किट भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों द्वारा चौसा प्रखंड को संपूर्णता अभियान के सभी सूचकांकों को संतृप्त करने, प्रखंड को स्वस्थ, समर्थ और समृद्ध बनाने तथा इसे प्रेरणादायक प्रखंड बनाने की दिशा में कार्य करने की शपथ ली गई। साथ ही यह भी सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा गया कि 1. गर्भवती महिलाओं को समय पर प्रसव पूर्व देखभाल मिले। 2. गर्भवती महिलाओं को पूरक पोषण प्राप्त हो। 3. हर व्यक्ति की मुधमेह की नियमित जांच हो। 4. हर व्यक्ति की रक्तचाप की नियमित जांच हो। 5. सॉयल हैल्थ कार्ड का वितरण हो। 6. स्व-सहायता समूहों को रिवॉल्विंग फंड्स मिले।