25 बोतल अवैध प्रतिबंधित सिरप के बरामद, तस्कर फरार होने में कामयाब।

Dr.I C Bhagat
0

 

25 बोतल कफ सिरप बरामद, तस्कर भागने में कामयाब 


कोशीतक/ सिंहेश्वर मधेपुरा


मधेपुरा जिला के सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के सत्तू गली से सिंहेश्वर पुलिस ने 25 बोतल अवैध सिरप बरामद किया गया। इस बाबत एएसआई अवध किशोर महतो ने बताया कि गश्ती के क्रम में पुलिस मुख्यालय बिहार पटना के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि सिंहेश्वर नगर पंचायत स्थित सत्तु गली में आरोपी सुरज दास सहित अन्य के द्वारा अपने घर के सामने अवैध रूप से कोडिनयुक्त कफ सीरप का बिक्री किया जा रहा है। उक्त सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस बल के साथ सिंहेश्वर नगर पंचायत सत्तु गली स्थित आरोपी के घर के पास पहुंचा तो पुलिस बल को देखकर तीन युवक तेजी से भागने लगे। जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ने का प्रयास किया गया। लेकिन सभी तस्कर भागने में सफल रहे। आरोपी के घर का विधिवत तलाशी लिया तो तलाशी के क्रम में घर के अंदर ग्रील के पास दो काला रंग के पॉलीथीन में छुपाकर रखा हुआ कोडिनयुक्त कफ सीरप 25 पीस बरामद हुआ। वहीं थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया कि आरोपी पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner