खुसरूपुर स्टेशन से गुम सत्यनारायण यादव का फोटो
कोशीतक/ मुरलीगंज मधेपुरा
16 जुलाई मंगलवार को नोलखी से पटना जाने के दौरान खुसरूपुर स्टेशन पर उतने के बाद से 71 वर्षिय बुजुर्ग के गुम हो जाने की शिकायत खुसरूपुर थाना पटना में की गई है। जानकारी के अनुसार पुर्णिया जिला के नौलखी वार्ड नंबर 7 निवासी सत्यनारायण यादव अपने नाती अभिषेक कुमार के साथ पटना इलाज कराने जा रहा था। अभिषेक कुमार ने खुसरूपुर थाना में दिए आवेदन में बताया कि खुसरूपुर स्टेशन पर ट्रेन कुछ देर के लिए रुकी गर्मी के कारण नाना खुसरूपुर स्टेशन पर हवा लगाने उतर गए। लेकिन जब ट्रेन खुली तो नाना जी अपने जगह पर नही आए। पुरा ट्रेन खोजने के बाद अगला स्टेशन फतुहा से उतर कर वापस खुसरूपुर स्टेशन पर खोजने पर मिला। उन्होंने 71 वर्षिय बुजुर्ग को खोजने वाले को 51 सौ इनाम देने की घोषणा की है।