मंदिर में ग्रेनाइट और बाजार में स्टील बेरिकेडिंग हटाने की डीएम से विनिता भारती ने की मांग।

Dr.I C Bhagat
0

 मंदिर से ग्रेनाइट और बाजार से बेरिकेडिंग हटाया जाए - विनिता भारती 


कोशीतक/ सिंहेश्वर मधेपुरा


राजद प्रदेश उपाध्यक्ष सह समाजसेवी कुमारी विनीता भारती ने मधेपुरा के डीएम, बिहार के मुख्यमंत्री और  धार्मिक न्यास समिति बिहार को पत्र लिखकर सिंहेश्वर मंदिर में लगे ग्रेनाइट पर श्रद्धालु के चोटिल होने मुद्दे को लेकर दिया मांग पत्र। इस बाबत कुमारी विनीता भारती ने कही कि बिहार का सबसे बड़ा तीर्थस्थल देवाधिदेव महादेव की पावन नगरी सिंहेश्वर को पहली बार डीएम मधेपुरा ने जिस मनोयोग से सजाया है। उनकी प्रशंसा के लिए शब्द कम है। उन्होंने मंदिर के वर्षों पुरानी जकड़न को मंदिर से हटाने का काम किया है। और आगे भी करने की योजना बनाए हैं। श्रीमति भारती ने कहा सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति सहित यहा के नगर पंचायत सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि के सफल प्रयास से सिंहेश्वर मंदिर में श्रावण माह में लगने वाले मेले को राजकीय महोत्सव घोषित करवाया गया। ओर राज्य सरकार के द्वारा आर्थिक सहायता भी उपलब्ध करवाया है। उन्होंने कहा इसके लिए हम मधेपुरा वासियों जिला पदाधिकारी सहित इसमें सहयोग करने वाले अन्य सभी लोगों के प्रति आभारी हुं। और उन्हें दिल से धन्यवाद करती हुं। मंदिर के सौंदर्यकरण के दौरान जो फिसलन वाला ग्रेनाइट का प्रयोग किया गया है। उससे मंदिर में  लगातार श्रद्धालु चोटिल हो रहे हैं। जो श्रद्धालुओं के साथ साथ सिंहेश्वर वासियों के लिए चिंता का विषय है। उन्होंने कहा मैं जिला पदाधिकारी की मजबूरी को समझ सकती हूं। श्रावण और भादव मास में श्रद्धालु की भीड़ की वजह से उसपर कार्य नहीं हो सकते हैं। तत्काल जिला पदाधिकारी ने किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए श्रद्धालुओं  के रास्ते पर कार्पेट बिछा दिया गया है। जगह मगर भादव मास के बाद उस ग्रेनाइट को बदल दिया जाए। ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को गिरने का खतरा समाप्त हो जाय।

 इतना ही  नही आपने जिस मनोयोग से बाबा की नगरी को काफी अच्छे तरीके से सजाने का काम किया है। वह  अद्भुत है। उसी कड़ी में सिंहेश्वर बाजार में शर्मा  चौक से जो  स्टील का बेरिकेडिंग पुला तक लगाया गया है। जिससे  पहले से संकीर्ण सड़क डेढ़ फीट और छोटा हो गया है। साथ ही पहले जो श्रद्धालु नाला पर चलते थे उसे भी सड़क पर चलना पड़ता है। साथ ही इस बेरिकेडिंग के कारण सिंहेश्वर बाजार के दुकानदारों के व्यवसाय पर गहरा असर पड़ा है। उन्होंने डीएम मधेपुरा से मांग की है कि अपने स्तर से दुकानदारों की समस्या का हल करने का समुचित प्रयास करें। हमारी सभी मांगो पर जल्द से जल्द करवाई की जाय ताकि आने वाले समय में श्रद्धालु सहित आम जनमानस को सहूलियत हो! अन्यथा आने वाले समय में आंदोलन को बाध्य हो जाऊंगी।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner