कोशीतक/ पुरैनी मधेपुरा
मधेपुरा जिले के पुरैनी थाना क्षेत्र अंतर्गत सपरदह पंचायत के करामा निवासी शिक्षक चंद्र शेखर झा को स्कूल जाने के क्रम में एनएच 106 पर करामा पेट्रोल पंप और कुरसंडी चौक से पहले अपराधियों ने 2 गोली चलाई एक कंधे और पीठ के बीच दाहिने ओर और एक सीने में गोली मार दी। आनन फानन में स्थानीय लोगों की मदद से घायल शिक्षक को पुरैनी पीएचसी में भर्ती करवाया गया। लेकिन शिक्षक की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज हेतु भागलपुर के मायागंज रेफर कर दिया है। शिक्षक चंद्र शेखर झा पुरैनी मध्य विद्यालय सिंगार पुर में शिक्षक पद पर पदस्थापित थे। बताया जा रहा है कि शिक्षक आलमनगर का ट्रेनर भी है। कुछ दिन पूर्व स्कूल में हीं किसी शिक्षक से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। बहरहाल जांच के बाद हीं कुछ खुलासा हो पाएगा। आखिर गोली क्यों मारी गई है?
वहीं उदाकिशुनगंज एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि इस मामले को लेकर अभी परिजन ने कोई आवेदन नहीं दिया है। आवेदन मिलते ही उचित कार्रवाई की जाएगी।