कोशीतक/ आलमनगर मधेपुरा
बसनवाड़ा पंचायत के वार्ड नंबर 5 बच्ची वासा में वर्ष 2016 में नव सृजित प्राथमिक विद्यालय की मंजूरी हुई थी। जिसका 8 वर्ष होने के बाबजूद विधालय में को भी मुलभुत सुविधा नही मिल सका है। 8 वर्ष में विद्यालय के लिए प्रयाप्त जमीन रहने के बाबजूद जन प्रतिनिधि और पदाधिकारियों की उदासीनता के कारण विद्यालय भवन का निर्माण नही हो सका है। और तो और इस नव सृजित विधालय को यहां से तीन किलोमीटर दूर मध्य विद्यालय तेलीहारी मे शिफ्ट कर दिया गया है। जिस वजह से बच्चों को काफी परेशानी होती है। ग्रामीण फूलचंद सिंह, प्रद्युमन सिंह, श्याम सुंदर शर्मा, बिंदेश्वरी सिंह, विजय सिंह, महेश सिंह, पंकज सिंह, संजय सिंह, विलास सिंह, संजीत कुमार, सुधीर सिंह, बृजेश कुमार, सचिन सिंह, विनय कुमार, रंजीत चौधरी, सुभक लाल सिंह, मुकेश कुमार, मुरारी सिंह, अजय सिंह, शंकर सिंह, विपिन कुमार, नवल किशोर सिंह, विपिन कुमार, प्रदीप चौधरी सहित सैकड़ो ग्रामीण ने बताया कि जब लोकसभा चुनाव के दौरान विद्यालय नहीं तो वोट नहीं को लेकर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया था। उस समय बीडीओ निशांत कुमार, सीओ दिव्या कुमारी, बीईओ विजय ठाकुर मतदान के बाद अभिलंब स्थल पर विद्यालय का संचालन करने के आश्वासन पर वोट बहिष्कार को समाप्त कर मतदान में भाग लेने की शपथ भी दिलाई थी। ग्रामीणों के द्वारा मतदान में बढ़ चढ़कर भाग लिया। मतदान के बाद से पदाधिकारी के द्वारा विद्यालय संचालक के नाम पर टालमटोल को देखते हुए ग्रामीणों के द्वारा अपने स्तर से चिन्हित बिहार सरकार के जमीन पर कच्चे भवन का निर्माण एवं शौचालय का निर्माण किया गया ताकि ग्रामीण बच्चों इस चिलचिलाती धूप में पढ़ने के लिए दो से तीन किलोमीटर दूर नहीं जाए। भवन निर्माण के बाद जब पदाधिकारी से संपर्क साधा गया तो इसके बावजूद भी पदाधिकारी के द्वारा विद्यालय में पठन-पाठन को लेकर सजगता नहीं देख ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों के द्वारा बिहार विधानसभा उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव से अनुशंसा पत्र स्थानीय पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को ग्रामीणों के द्वारा निर्मित भवन में विद्यालय संचालन के लिए दिया गया। इसके बावजूद आज तक ग्रामीणों द्वारा निर्मित विद्यालय में वर्ग का संचालन नही होने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। वही इस बाबत बीडीओ निशांत कुमार ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा लोकसभा चुनाव के दरमियान विद्यालय में पठन-पाठन को लेकर वोट बहिष्कार किया गया था। ग्रामीणों को समझा बुझा कर मतदान के लिए मनाया गया। वही विद्यालय में पठन-पाठन हो इसको लेकर संबंधित पदाधिकारी एवं अपने वरीय पदाधिकारी को सूचना दे दी गई थी। लेकिन अब तक विद्यालय में पठन-पाठन आरंभ नहीं हुआ है इसको लेकर वरीय पदाधिकारी को जानकारी दी जाएगी। वही बीईओ विजय कुमार ने बताया इसके लिए वरीय पदाधिकारी से पत्राचार किया गया है। आदेश मिलते ही विधालय का संचालन वहा शुरू कर दिया जाएगा।