कोशीतक/ शंकरपुर मधेपुरा
शंकरपुर प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत बैहरारी गांव में जन-मानस तक योग, आयुर्वेद और प्राकृतिक चिकित्सा पद्धतियों को पहुंचाकर लोगों को स्वस्थ और खुशहाल रखने के अभियान के तहत पतंजलि योग समिति युवा भारत के तत्वावधान में शनिवार को पतंजलि युवा प्रभारी उपेन्द्र कुमार योगी के नेतृत्व में संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर दसवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का शुभारंभ किया। वहीं युवा प्रभारी उपेन्द्र कुमार योगी के द्वारा प्रोटोकॉल के अनुसार ग्रीवाचालन, भुजंगासन, हलासन, सुक्ष्म व्यायाम सहित कपालभाति अनुलोम विलोम, भ्रामरी, उदगीत आदी प्रणायाम कराया गया। योगाभ्यास कराते हुए उपेन्द्र योगी ने कहा कि रोग मुक्त जीवन कि चाहत हो तो नियमित योगाभ्यास कि आदत डालें।योग दिवस पर योग करते विधालय के छात्र छात्राएं
उन्होंने कहा कि योग हमारी सभ्यता और संस्कृति की अमूल्य धरोहर है जिसके क्रियात्मक और सैद्धांतिक पक्षों का नियमित और निरन्तर अभ्यासों से न केवल खूबसूरत स्वास्थ्य बल्कि उच्च कोटि के जीवन जीने की कला को स्वयं में विकसित कर सकते हैं। उन्होंने ने कहा कि युवा किसी भी राष्ट्र की सामाजिक और सांस्कृतिक विरासत को एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक हस्तानांतरित करने का सबसे सशक्त माध्यम होते हैं। इसलिए आज के युवाओं को योग के क्षेत्र में आगे आना चाहिए। ताकि स्वस्थ और खुशहाल राष्ट्र का निर्माण कर अपनी इस विरासत को वैश्विक स्तर तक पहचान दिला सके। स्कूल प्रधानाचार्य विवेक कुमार के द्वारा स्वागत समारोह किया गया। मौके पर विकास कुमार, योगेश कुमार, रौशन कुमार, राजेन्द्र यादव, रौकी कुमार, रविन्द्र यादव, सुधीर कुमार, संजु कुमारी सहित गांव के कई गणमान्य बड़े बूर्जुग उपस्थित थे ।