कोशीतक/ सिंहेश्वर मधेपुरा
सिंहेश्वर पीपरा रोड में डंडारी पेट्रोल पंप के पास सिंहेश्वर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। गस्ती दल ने एक हरे रंग के टाटा हायवा को 6144 बोतल शराब के साथ 2 तस्कर को पकड़ा वही एक तस्कर भागने में कामयाब रहा। जानकारी के अनुसार लगभग 12.10 में सिंहेश्वर थानाध्यक्ष को सुचना मिली की एक टाटा कंपनी की ब्लू रंग की जेएच 09 वाई 6054 नंबर की हायवा भारी मात्रा में विदेशी शराब लेकर कमरगामा की तरफ जा रही है। वही कमरगामा चेक पोस्ट पर एसआई केडी यादव, एएसआई अवध किशोर महतो, सिपाही लक्ष्मण कुमार के लगभग साढ़े 12 बजे डंडारी पेट्रोल पंप पहुंचा। तो देखा एक हाईवा कमरगामा की तरफ जा रही थी। उसे रूकने का इशारा किया तो हाईवा ट्रक रूकने पर ट्रक पर सवार एक युवक दरवाजा खोल अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। वही हाईवा में सवार दोनों व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसमें नवादा जिला के पीपरपाती निवासी बलवीर यादव का पुत्र राजेश कुमार और सिंहेश्वर के कमरगामा पंचायत के सिरसिया निवासी शत्रुघ्न यादव का पुत्र गणेश यादव से पुछताछ पर भागने वाले का नाम शंकरपुर प्रखंड के मौरा रामनगर वार्ड नंबर 10 निवासी मुकेश कुमार बताया। ट्रक सहित दोनों तस्कर को सिंहेश्वर थाना लाया गया। इस बाबत थानाध्यक्ष विरेंद्र राम ने बताया की ट्रक में हरियाणा में निर्मित ब्लैक डाट कंपनी का 750 एमएल का 116 काटुन 1392 बोतल, 375 एमएल का 158 काटुन 3792 बोतल और 180 एमएल का 20 काटुन 960 बोतल कुल 6144 बोतल शराब बरामद किया गया। जिसमें 2638.8 लीटर शराब था। इस मामले में हाईवा को भी जप्त कर मामले में शामिल राजेश कुमार, गणेश कुमार और भागने वाले मुकेश कुमार के साथ हाईवा के मालिक पर मधनिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।