विधुत विभाग का शिकंजा बिजली चोरी में दो लोगों पर मामला दर्ज
कोशीतक/सिंहेश्वर मधेपुरा
मधेपुरा जिला थाना क्षेत्र के बेहरारी पंचायत वार्ड नंबर 2 में टोका लगाकर बिजली जला रहे दो लोगों पर बिजली चोरी का मामला दर्ज कराया गया है। इस बाबत शंकरपुर थाना क्षेत्र के बिजली विभाग के कनीय अभियंता अभिजीत राणा ने थाने में आवेदन देकर अमरेंद्र यादव व रविंद्र यादव पर बिजली चोरी का मामला दर्ज कराया है और दोनो पर करीब 1 लाख 61 हजार से अधिक का जुर्माना लगाया है। छापामारी दल में शंकरपुर जेई के आलावा सहायक विधुत अभियंता विजय कुमार, सिंहेश्वर जेई कुणाल कुमार, मानव बल सुनील साह व जितेंद्र कुमार शामिल थे। थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है ।