चोरी की 3 बाईक के साथ 3 बाईक चोर गिरफ्तार।

Dr.I C Bhagat
0

 

बाईक चोर के साथ थानाध्यक्ष विरेंद्र राम और केडी यादव 


कोशीतक/ सिंहेश्वर मधेपुरा


मेला ग्राउंड परिसर स्थित झुग्गी के शामिल चोरी की बाइक को बेचने के फिराक में शामिल तीन शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बाइक चोर थाना क्षेत्र सहित आसपास के थाना क्षेत्र से बाइक चोरी का काम करता आ रहा था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी करवाई करते हुए बड़ी सफलता अर्जित की है। जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के रामपट्टी पंचायत स्थित वार्ड नंबर 7 निवासी चंदन कुमार, अमलेश कुमार व जजहट सबैला के भेलवा निवासी मनोज धरकार ने वर्तमान में मेला ग्राउंड परिसर स्थित झुग्गी में रहता है। पुलिस गाड़ी को देखकर अपनी अपनी बाइक छोड़ कर भागने लगा। जिसे पुलिस बल के द्वारा खदेड़ कर पकड़ लिया गया । जब्त किए गए बाइक में एक हीरो होंडा स्पलेंडर है। जबकि दो बाइक हीरो कंपनी की ग्लैमर है। छापामारी दल में में थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम के अलावा एएसआई रामदयाल सिंह, एएसआई महबूब अहमद खां, ओमप्रकाश कुमार व भूपेंद्र कुमार शामिल थे। थानाध्यक्ष श्री राम ने बताया कि पकड़े गए तीनों शातिर चोर से मिली जानकारी पर और करवाई कि जाएगी। फिलहाल तीनों चोर को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner