फेसबुक स्टेटस पर हंसने वाला इमोजी के विवाद में चली गोली दो घायल।

Dr.I C Bhagat
0

 फेसबुक विवाद में एक युवक सनाउल्लाह को मारी गोली दो घायल


कोशीतक/ सिंहेश्वर मधेपुरा


मधेपुरा में फेसबुक स्टेटस पर हंसने वाली इमोजी भेजने पर गाली गलौज के बाद चली गोली एक व्यक्ति ने दो युवक को गोली मार दी। दोनों युवक का इलाज मधेपुरा जिला  के सिंहेश्वर स्थित जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को मो. कमरे आलम उर्फ चांद ने फेसबुक पर एक फोटो स्टोरी लगाया गया था। इस पर अल्तमश शेख नाम के एक यूजर ने स्टेटस पर हंसने वाला इमोजी भेज दिया। इसी बात से नाराज होकर कमरे आलम अपने साथियों के साथ उसके घर पहुंच गया और अल्तमश के मामा मो. सनाउल्लाह के साथ मारपीट करने लगा। विवाद इतना बढ़ी कि कमरे आलम गुट की ओर से किसी ने फायरिंग कर दी। एक गोली अल्तमश के मामा सनाउल्लाह के सिर के पीछे लगी। जबकि दूसरी गोली कमरे आलम के साथ गए मिथिलेश उर्फ छोटू को पैर में लग गई। ये पूरी घटना भर्राही थाना क्षेत्र अंतर्गत महेशुआ वार्ड नंबर 9 की है।

बहन के 4 साल के बेटे ने गलती से भेजा था इमोजी

घायल मो. सनाउल्लाह ने बताया कि उसकी बहन छोटी परवीन के 4 साल के बेटे अल्तमश शेख ने गलती से कमरे आलम के स्टेटस पर इमोजी भेजी थी। जवाब में कमरे आलम ने मैसेंजर पर गंदा गाली लिखकर भेज दिया। जब सनाउल्लाह ने फोन कर पूछा कि गाली क्यों दी। तो वह फोन पर भी गाली-गलौज करने लगा। इतना ही नहीं उसने घर पर आकर जान से मारने की धमकी भी दी। इसके बाद रात करीब 10 बजे मो. कमरे आलम अपने अन्य साथियों के साथ उनके घर पर आकर मारपीट करना शुरू कर दी। इसी दौरान उन लोगों ने गोलियां भी चलाई, जो मेरे सिर में लग गई।कमरे आलम के स्टाप मिथलेश को पैर में लगी गोली 

आरोपी मो. कमरे आलम ने बताया कि वह महेशुआ में पोल्ट्री फार्म चलाता है। पोल्ट्री फार्म पर मिथिलेश कुमार उर्फ छोटू नाम का एक युवक उनका स्टाफ है। शुक्रवार को मिथिलेश ने ही मेरे आईडी से मेरा फोटो फेसबुक स्टोरी में लगाया था। उनके फोटो पर अल्तमश शेख के आईडी से हंसने वाला इमोजी भेजा गया। मिथिलेश ने इस बात पर मैसेंजर पर अल्तमश शेख को गाली दे दिया। जिसके बाद अल्तमश शेख के मामा मो. सनाउल्लाह ने मुझको फोन कर गाली दिया। फोन पर बहस होने के बाद जब वह मिथिलेश के साथ मो. सनाउल्लाह के घर पर पहुंचा तो उन लोगों ने घर पर भी गाली-गलौज की। उनके घर में पहले से बैठे 4-5 लोग बाहर निकलकर मारपीट करना शुरू कर दी। इस घटना में मो. आदिल ने उनके स्टाफ मिथिलेश को पैर में गोली मार दी।एएसपी प्रवेंद्र भारती ने मामले में करते हुए कारवाई का आश्वासन दिया।

मामले की जांच कर रही पुलिस

मधेपुरा एएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि महेशुआ में सोशल मीडिया पर स्टोरी लगाने को लेकर गोली चलने की बात सामने आई है। दोनों घायल का इलाज चल रहा है। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner