जेएनकेटी मेडिकल कालेज में इलाज कराने आए परिजन की बाईक चोरी।

Dr.I C Bhagat
0

मेडिकल कालेज में इलाज कराने आया परिजन की बाइक हुई चोरी 


कोशीतक/ सिंहेश्वर मधेपुरा


मेडिकल कॉलेज में अपने रिश्तेदार का इलाज कराने आए एक परिजन की बाइक चोरी हो गई। इस बाबत पीड़ित सदर प्रखंड के मुरहो निवासी बिनोद कुमार ने थाने में आवेदन देकर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। अपने आवेदन में उन्होंने लिखा है कि उनका चेचेरा ससुर शंकरपुर थाना क्षेत्र के मधेली निवासी ललन यादव अपने भतीजे का इलाज मेडिकल कॉलेज में कराने आए थे। बाइक को पार्किंग में खड़ी करके वे बच्चे का इलाज कराने मेडिकल कॉलेज चले गए। जब वापस आए और पार्किंग वाला पर्ची स्टाफ को दिया गया तो स्टाफ ने बाइक पार्किंग में होने से मना कर दिया। इस बाबत थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया कि मामला दर्ज कर छानवीन की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner