कोशीतक/ सिंहेश्वर मधेपुरा
भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय ने पहली चयन सूची के आधार पर स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर में नामांकन की तिथि आगे बढ़ा दी है। डीएसडब्ल्यू प्रो. नवीन कुमार ने बताया कि स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर सत्र 2024-28 में पहली चयन सूची के आधार पर 25 जून से बढ़ाकर 27 जून से तीन जुलाई तक नामांकन लिया जाएगा। सभी प्रधानाचार्यों को निर्देश दिया गया है कि 5 जुलाई तक अनिवार्य रूप से छात्रों का नामांकन कंफर्म कर दें। उन्होंने बताया कि इस तिथि में कोई परिवर्तन नहीं होगा। विश्वविद्यालय अंतर्गत सभी महाविद्यालयों में स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर का वर्ग संचालन एक जुलाई से शुरू करने का निर्देश दिया गया है।
6104 छात्र-छात्राओं ने कराया नामांकन
बता दें कि बीएनएमयू में पहली चयन सूची के आधार पर पूर्व में 25 जून तक नामांकन की तिथि निर्धारित की गई थी। यूआईएमएस पोर्टल के मुताबिक इस दौरान 6104 छात्र-छात्राओं ने नामांकन करवाया। छात्रों के कम नामांकन को देखते हुए विश्वविद्यालय ने तिथि बढ़ाई है। बीएनएमयू के विभिन्न कॉलेजों में 31 विषयों में स्नातक की पढ़ाई होती है।इसके लिए 61376 सीटें निर्धारित है। इस बार 58046 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। सबसे अधिक आवेदन हिंदी विषय में आया था। हिंदी में 3848 सीट है। इसके लिए 11606 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। इसी तरह अन्य परंपरागत विषयों में सीट से काफी अधिक विद्यार्थियों ने आवेदन किया। हालांकि कुछ ऐसे भी विषय हैं जिनमें एक भी आवेदन नहीं आया था।
पहली सूची में चयनित छात्रों के लिए बढ़ाई तिथि
डीएसडब्ल्यू प्रो. नवीन कुमार ने बताया कि 3 जुलाई के बाद पहली सूची में चयनित छात्रों के लिए नामांकन की तिथि नहीं बढ़ाई जाएगी।