जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय में चोरों ने इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पर किया हाथ साफ

Dr.I C Bhagat
0

 

चोरों ने इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पर किया हाथ साफ 


कोशीतक / सिंहेश्वर मधेपुरा


जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय में बुधवार की रात चोरों ने लैपटॉप सहित कई अन्य समानों पर  हाथ साफ किया। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम प्रिंस कुमार ने बताया कि बुधवार की रात सदर अस्पताल स्थित जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय में चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। उन्होंने बताया कि गुरुवार की सुबह 9.30 बजे जब कार्यालय परिचारी कार्यालय पहुंचा तो देखा कि कार्यालय के मेन ग्रिल को ताला लगाने वाले जगह पर काट दिया गया है। इसकी सूचना उन्हें दी गई। जब वह कार्यालय पहुंचे तो देखा कि जिला कार्यक्रम प्रबंधक वेश्म का गेट तोड़कर सोनी कंपनी का 32 इंच का टीवी, टैब, सेटअप बॉक्स और अन्य सामान की चोरी की गई। साथ ही गोदरेज का ताला तोड़ा गया। इसमें बहुत सारी महत्वपूर्ण संचिकाएं भी खुली हुई थी। साथ ही जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी वैश्म का गेट तोड़कर एक लैपटॉप और अन्य सामानों की चोरी कर ली गई। डीपीएम ने बताया कि चोरों ने कार्यालय से सीसीटीवी का हार्ड डिस्क भी चोरी कर लिया। लगभग 4-5 लाख के सामान की चोरी हुई है। घटना की सूचना सदर थाना को दी गई है। सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की। थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। पुलिस मामले की छानबीन कर  रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner