कोशीतक /सिंहेश्वर मधेपुरा
आलमनगर के नरथुआ के पास अपराध की योजना बना रहे 3 अपराधियों को हथियार गोली के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस बाबत एसपी कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान एसपी संदीप कुमार सिंह ने बताया की रविवार को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि आलमनगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत नरथुआ ड्रेनेज के पास बांसवाड़ी में एकत्रित होकर हत्या एवं लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे है। इस आशय की जानकारी मिलते ही एसपी मधेपुरा के निर्देशानुसार एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में आलमनगर थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी तथा सशस्त्र बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर योजना बना रहे अपराधकर्मियों में से तीन अपराधकर्मियों को दबोचा लिया। जिसमें पीपरा करोति वार्ड नंबर 2 निवासी बैजनाथ गोस्वामी का पुत्र चन्दन गोस्वामी, कदुआ प्रतापनगर वार्ड नंबर 13 निवासी आजाद राय के पुत्र अभिषेक कुमार और कदुआ के पचगलिया टोला वार्ड नंबर 11 निवासी श्याम मिस्त्री का पुत्र कुन्दन कुमार दोनों थाना-नवगछिया जिला-भागलपुर को देशी कट्टा, गोली, चाकू, मोबाईल, मोटरसाईकिल के साथ विधिवत गिरफ्तार किया गया। वही और कई अपराधी भागने में सफल रहे। इस आलोक में आलमनगर थाना काण्ड संख्या 244/24, दिनांक 23 जून को धारा 399/ 402 भादवि एवं 25 (1-6) ए /26/ 35. आर्म्स एक्ट के तहत कांड दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों द्वारा हत्या एवं लूट की घटना को अंजाम देने हेतु एकत्रित होने की बात पूछताछ के क्रम में स्वीकार किया गया है। साथ ही अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। जिसमें एक टाप टेन अपराधी का भाई है। चन्दन गोस्वामी का अपराधिक इतिहास 01 उदाकिशुनगंज थाना कांड संख्या 353/23 दिनांक 16. 11. 23 धारा 302/120 (वी) 500 भादवि एवं 27 आर्म्स एक्ट। मौके पर एसआई आशुतोष कुमार त्रिपाठी, हवलदार उग्र नारायण सिंह, आलमनगर थाना के सशस्त्र बल एव कमी शामिल थें।