आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 77 पर डीपीओ ने किशोरियों से किया वार्तालाप। पौधा भी लगाया।

Dr.I C Bhagat
0

 आंगनबाड़ी केंद्र में पौधारोपण करते डीपीओ, सीडीपीओ 


कोशीतक/ सिंहेश्वर मधेपुरा


सिंहेश्वर नगर पंचायत के गौरीपुर के केंद्र संख्या 77 पर डीपीओ रश्मि कुमारी की अध्यक्षता में किशोरियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित किशोरियों से मासिक धर्म के बारे में खुलकर बातें की गई। तथा कहा गया यह कोई शर्म की बात नही है। उन्होंने कहा मासिक धर्म नही होता तो हम लाखों खर्च कर भी मां नही बन सकते हैं। साथ स्वच्छता के बारे में में विस्तार से बताते हुए जागरूक किया। साथ ही महिला हेल्पलाइन का टाल फ्री नंबर 181 के महत्व को बताया की वह किस तरह हमारी सहायता करता है। साथ ही बेड टच और गुड टच के बारे में भी जानकारी दी। बैठक में उपस्थित सभी किशोरियों को स्वच्छता कीट भेंट किया। किशोरियों के बीच स्वच्छता कीट का किया वितरण 

आंगनबाड़ी केंद्र पर हुआ पौधरोपण।

केंद्र संख्या 77 पर किशोरियों से वार्तालाप के बाद डीपीओ रश्मि कुमारी और सीडीपीओ चंदकला देवी ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर पौधा लगाया। और लोगों से हर उत्सव, कार्यक्रम, और खुशी के पल को यादगार बनाने के लिए पौधा जरूर लगाने की अपील की। मौके पर कुमारी अलका, चंद्रलेखा श्रीवास्तव, साक्षी कुमारी, बिंदु कुमारी, रंजना सिंह, सेविका रंजु कुमारी, सहायिका गुड़िया खातुन मौजूद थे।















एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner