कोशीतक / आलमनगर मधेपुरा
आलमनगर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत स्थित सोनबरसा वार्ड नंबर 1 महादलित टोला में बुधवार के रात्रि करीब 3:00 बजे अचानक आग लगने से 11 घर जल कर खाक हो गया। वही लगभग 15 बकरी एवं एवं नगद सहित 5 लाख की क्षति का अनुमान लगाया गया। इस बाबत पीड़ित शंभू ऋषिदेव ने बताया कि रात्रि करीब 3:00 बजे घर से अचानक आग की लपटे उठने लगी जिसके बाद आग को लेकर हंगामा होने लगा आसपास के ग्रामीण एवं 112 नंबर पर कॉल करने के बाद फायर ब्रिगेड की दो वाहन की मदद से आग पर काबू पाया गया। तब तक मेरे अलावा शंभू ऋषिदेव, कुलों ऋषिदेव, सिकंदर ऋषिदेव, बल्लो ऋषिदेव, ममता देवी, रानी देवी, वरुण ऋषिदेव, पुलकित ऋषिदेव, सरला देवी, बूटी ऋषिदेव, विमल ऋषिदेव का घर भी आग की चपेट में आने से जलकर खाक हो गया। वहीं आग लगने की सूचना पूरे क्षेत्र में फैल गई । सुबह होते ही राज परिवार के सदस्य सर्वेश्वर प्रसाद सिंह, भाजपा नेता सुबोध ऋषिदेव, वार्ड नंबर 1 के वार्ड पार्षद पप्पू शर्मा सहित कई जनप्रतिनिधि पहुंचकर पीड़ित परिवार जन का हिम्मत बढ़ाया एवं हर संभव मदद दिलाने की बात कही। वही तत्काल पीड़ित परिवारजनों को सुखा राशन की व्यवस्था कराई गई। सूचना मिलते ही सीओ दिव्या कुमारी, अंचल कर्मी के साथ पहुंचकर आग से चले घरों का जायजा लिया। एवं पीड़ित परिवार जनों को आपदा से मिलने वाली सहायता राशि देने की बात कही।
आलमनगर से कन्हैया महाराज की रिपोर्ट