कोशीतक/ ग्वालपाड़ा मधेपुरा
मधेपुरा के ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंधवारी गांव में बुधवार की रात एक महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। मृतका के पति और मायके वालों ने देवर, ननद और सास पर साजिश के तहत हत्या का आरोप लगाया है। मृतका की पहचान सिंधवारी वार्ड नंबर 16 निवासी सुरेश कुमार की 25 वर्षिय पत्नी निशा कुमारी के रूप में हुई है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल भेज दिया। मृतका के पति सुरेश कुमार ने बताया कि वह बुधवार की सुबह में लगभग 11:30 बजे बेटी का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने ससुराल गए हुए थे। रात में वह अपने ससुराल में ही रुक गए थे। करीब 9 बजे उन्होंने अपनी पत्नी निशा से फोन पर बात भी की। तभी सब कुछ ठीक था।इसके बाद वह सो गए। रात में करीब 3:45 उनके चचेरे भाई ने फोन कर बताया कि घर में इमरजेंसी है आप जल्दी घर आ जाइए। जब वह अपने ससुराल से अपने घर सिंधवारी पहुंचा तो देखा कि उनकी पत्नी का शव घर में बेड पर पड़ा हुआ था।मृतका निशा कुमारी का फाइल फोटो
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
उन्होंने कहा कि साजिश के तहत उनकी पत्नी की हत्या की गई है। इसमें ज्योतिष कुमार, अंकेश कुमार, मेरी मम्मी और बहन का हाथ है। उन्होंने कहा कि सभी ने मिलकर उनकी पत्नी का गला दबाकर हत्या कर दी है। मृतका के बहनोई छोटू कुमार ने बताया कि पहले भी निशा कुमारी के साथ ससुराल में लड़ाई-झगड़ा और मारपीट किया जाता था। इसको लेकर उन्होंने निशा के पति सुरेश कुमार को थाना में आवेदन देने के लिए भी कहा था। लेकिन उन्होंने थाना में आवेदन नहीं दिया। इस कारण से उन लोगों का मन बढ़ गया और बुधवार की रात इस घटना को अंजाम दे दिया गया। ग्वालपाड़ा थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। आवेदन मिलने पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। पति ने बताया विवाद का कारण पति सुरेश ने बताया कि उनकी पत्नी बकरी पालती थी। कभी-कभी बकरी उनके मां-बाप के घर में चली जाती थी। इसको लेकर अक्सर लड़ाई-झगड़ा होते रहता था। एक महीना पहले बकरी को लेकर ही विवाद हुआ था। विवाद के दौरान ही उसकी मां और पिता ने जान से मारने की धमकी दी थी। साजिश के तहत मेरी पत्नी की हत्या की गई है। इसमें मेरी मां के अलावा बहन और मेरे भाई का हाथ है। इन लोगों ने मिलकर मेरी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या को आत्महत्या बताने के लिए शव को घर में लटका दिया था। निशा की मां अनिता देवी ने भी गले में फंदा लगाकर हत्या करने का आरोप लगाया है।