दुकान के आगे नशा करने से मना करने पर नशेबाज ने दुकानदार को दी गोली मारने की धमकी।

Dr.I C Bhagat
0

 

ग्रामीणों स्मैक पीते युवक को पकड़ ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले किया 
युवक के पास बरामद चिलम, स्मैक टेबलेट सहित नशा के कई समान 


कोशीतक/जानकीनगर पुर्णिया 


जानकी नगर में एक पान दुकानदार ने एक नशेबाज को दुकान के पास नशा करने से मना करने पर नशेबाज ने गोली मारने की धमकी दी। वही आसपास के दुकानदारों ने युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस बाबत पीड़ित दुकानदार पुर्णिया जिला के जानकीनगर गंगापुर वार्ड नंबर 2 निवासी शोभानंद मालाकार ने बताया की आजाद चौक पर पान का दुकान करते हैं।  दोपहर में अपने पुत्र बमबम कुमार को दुकान पर छोड़ कर खाना खाने घर गया। कुछ देर बाद मेरे पुत्र ने मुझे फोन कर बताया की एक व्यक्ति दुकान के पास स्मैक पी रहा था। मना करने पर गोली मारने की घमकी दे रहा है। उसके बाद हम भी घर से पहुंचे तो युवक को वहा स्मैक पीने से मना करने पर कहा चुलबुल मत करो हो हल्ला सुन कर आसपास के दुकानदार भी जुटने लगे। लोगों ने पकड़ कर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से बीड़ी, चिलम, स्मैक, टेबलेट, सहित कई आपत्तिजनक चीजें मिली। जिसे पुछने पर बताया की स्कुल के बगल में स्मैक खरीदते हैं। जिससे लगता है नशा का बड़ा कोरोबर वहा होता है। वही दुकानदार ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। युवक की  शिनाख्त विनोबा ग्राम वार्ड नंबर 8 निवासी मो. अताबुल का पुत्र तनवीर के रूप में हुई। मौके पर ब्रजेश कुमार, रंजीत कुमार, राणा कुमार, चंदन कुमार, शशिभूषण यादव, मुकेश कुमार, संतोष राम, सतालु पासवान, सुबोध भारती, शंभू दास, धीरेन कुमार, सुशील साह, अनील साह,राम नरेश, गुलेटन सहित कई दुकानदार मौजूद थें। 

जानकीनगर से आकाश कुमार की रिपोर्ट 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner