कोशीतक/ चौसा मधेपुरा
प्रखंड क्षेत्र के पैना से एक पुरुष दो महिला सहित तीन लोग मक्का मदीना हज के लिए घर से रवाना हुए। बताया जाता है कि पैना वार्ड नंबर 11 से शाहबाज अहमद फिरदौसी एवं उनकी अम्मी केशर सुल्ताना शाहिदी तथा वार्ड नंबर 13 की मो. आबिद की पत्नी मुबीना खातून हज करने के लिए घर से रवाना हुए। घर से निकलने से पूर्व गांव और आसपास इलाके के लोग तथा रिश्तेदार का हुजूम घरों पर देखा गया। घर से रवाना होते समय लोग उनसे मिलकर अपनी सलामती का दुआ की दरखास्त करते लोग नज़र आए। उनकी खास रिश्तेदार एवं पड़ोसियों के लोग आंखों में आंसू नहीं रूक पा रहे थे। शाहबाज अहमद फिरदौस उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय ठाकुरगंज चंदा के शिक्षक हैं। उनकी अम्मी भी उर्दू मध्य विद्यालय पैना में प्रधानाध्यापक थी। वह 4 साल पूर्व सेवानिवृत हो गई थी। हज यात्री शाहबाज अहमद फिरदौसी ने बताया कि हज भवन पटना में कागजी प्रक्रिया के बाद पटना से गया के लिए हज कमेटी के द्वारा गया भेजा जाएगा। गया से फ्लाइट मक्का मदीना के लिए रवाना होंगें।
चौसा से नोसाद आलम की रिपोर्ट