कोशीतक/ सिंहेश्वर मधेपुरा
सिंहेश्वर स्थित बाबा भोलेनाथ के मंदिर के गर्भगृह से रविवार को रिटायर्ड शिक्षिका सहित अन्य श्रद्धालुओं का चेन चोरी की घटना हुई। इसके साथ- साथ कई लोगों का पॉकेट से रुपए निकाल लिए गए। पॉकेटमारी के आरोप में एक युवक को श्रद्धालुओं ने पकड़ लिया। जिसे बाद में पुलिस को सौंप दिया गया। रिटायर्ड शिक्षिका सहरसा जिला के सौर बाजार स्थित नाथपूर निवासी रंभा देवी, आरा जिला निवासी अमलेंदु कुमार जो फिलहाल कर्पूरी चौक के मेडिकेयर बायो मेडिकल वेस्ट में कार्य करते है ने बताया कि उनकी पत्नी पूजा करने के लिए गर्भगृह में गई थी। इसी बीच अज्ञात चोर ने उनके गले से चेन चोरी कर लिया। वहीं दूसरी तरफ सहरसा जिला के रामपुर इटारा निवासी रूपेश ने बताया कि अपनी पत्नी के साथ मंदिर पूजा करने के साथ- साथ बच्चों का मुंडन करवाने आए थे। पूजा करने के दौरान एक बार उनके जेब से 25 सौ रुपया निकाल लिया गया। दूसरी बार दुबारा जेब में हाथ देने के साथ ही एक युवक को पकड़ लिया। जिसके बाद स्थानीय लोगों के मदद से चोरी के आरोप में इटहरी निवासी कुंदन को पुलिस को सौंप दिया गया।