बिजली का तार साईड करने में रामपट्टी का पंच झुलसा। जेएनकेटी मेडिकल कालेज में चल रहा इलाज।

Dr.I C Bhagat
0

 

बिजली के तार साईड करने घायल रामपट्टी का पंच कैलाश  ऋषिदेव 

कोशीतक/ सिंहेश्वर मधेपुरा


प्रखंड क्षेत्र स्थित रामपट्टी पंचायत के वार्ड नंबर 09 में बिजली का तारा गिरने से 40 वर्षीय पंच बुरी तरह घायल हो गया। स्थानीय लोगों के द्वारा उसे तत्काल सीएचसी लाया गया लेकिन चिकित्सक के नहीं होने के कारण  पंच को जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। इस  बाबत रामपट्टी वार्ड नंबर 9 के पंच कैलाश ऋषिदेव ने  बताया की अपने घर के आगे गिरे हुए बिजली के तार को समेट रहा था।  उस तार में करंट था। इसी दौरान उन्हें करंट लग गई। जिसे आनन फानन में सीएचसी सिंहेश्वर लाया गया लेकिन सीएचसी सिंहेश्वर में ड्यूटी पर चिकित्सक के नही रहने के कारण उसे लेकर जेएनकेटी मेडिकल कालेज में  भर्ती कराना पड़ा। उसके पुत्र छोटु  ऋषिदेव ने बताया की सीएचसी में चिकित्सक नही रहने के कारण जेएनकेटी मेडिकल कालेज लाना पड़ा। सिंहेश्वर मे जब भी जाते हैं। चिकित्सक ड्यूटी पर नही मिलता है। 

वही इस बाबत सीएचसी चिकित्सा पदाधिकारी डा. रविन्द्र कुमार ने बताया की ऐसी बात नही है। ड्यूटी डा. अभिषेक की थी किसी कारण से वह नही आ सका। मैडम जा ही रही थी तब तक वह मरीज को लेकर जेएनकेटी मेडिकल कालेज चला गया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner