मिथलेश यादव के शव के पास विलाप करते परिजन
कोशीतक/ सिंहेश्वर मधेपुरा
11 मई शनिवार को मकई पसारने के विवाद पर हुई मारपीट में घायल मिथलेश यादव की 25 मई रविवार को जेएनकेटी मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान मौत हो गया। जिससे उसके परिजनों ने मातम के साथ आक्रोश भी देखा गया। इस बाबत मृतक वेलारी वार्ड नंबर 9 निवासी मिथलेश यादव की बहन कुंदन कुमारी ने बताया की मेरी मां मकई लार रही थी उसी दौरान पड़ोसी ओटों लेकर मां पर चढ़ाने लगा। लोगों ने विरोध की तो वे लोग 4-5 आदमी से आकर मारपीट करने लगा। जिससे मेरा भाई घायल हो गया। उसके उसे लेकर सहरसा के नीजी किल्नीक गए। उसके बाद वहा से पटना ले गए वहा दो माह का दवा दिया और घर ले जाने कहा। घर लाए तो फिर तबियत खराब देख कर जेएनकेटी मेडिकल कालेज लाए जहा इनकी मौत हो गई। सभी ने मिलकर मेरे भाई को मार दिया।