कोशीतक/सिंहेश्वर मधेपुरा
सिंहेश्वर थाना के चौकीदार पर दरवाजे पर खड़ी बेटी के अपहरण का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार नगर पंचायत सिंहेश्वर के रमानी टोला वार्ड नंबर 8 बुलबुल देवी काल्पनिक नाम ने सिंहेश्वर थाना में आवेदन देकर बताया की गुरुवार को करीब 6 बजे मेरी बेटी दरवाजे पर खड़ी थी। मेरा पड़ोसी चौकीदार भरत राम, वर्तमान में भरत राम की जगह चौकीदार का काम कर रहे उसका दमाद ललीत राम, ललीत राम की पत्नी दीपा देवी, पुत्र अंकुर राम और अरूण राम ने मेरी पुत्री का अपहरण कर लिया। खोजबीन पर इन लोगों पर शंका हुई तो 112 पर काल करने के बाद उन लोगों ने मेरी पुत्री को अरूण राम के यहा छिपा दिया। लेकिन 112 की टीम ने उसे खोज लिया। एक रक्षक ही समाज की बहु बेटियों का अपहरण करने लगे तों समाज का क्या होगा।
चौकीदार ललीत के खिलाफ मुख्यमंत्री तक भेजा आवेदन।
पीड़ित बुलबुल देवी ने बताया की ललीत राम अपने ससुर भरत राम की जगह वर्दी पहन कर सिंहेश्वर बाजार में अवैध वसूली करता है। और बाजार में शराब, गांजा और कोडिनयुक कफ सिरप की बिक्री करवाता है। इसका आवेदन भी पुलिस अधिक्षक मधेपुरा को दिया गया है। साथ ही इसकी प्रतिलिपि मुख्यमंत्री बिहार सरकार, जिला पदाधिकारी, डीआईजी सहरसा और आईजी दरभंगा को भी भेजा गया है। इस बाबत थानाध्यक्ष विरेंद्र राम ने बताया की प्रेम प्रसंग का मामला है। दोनो ने शादी भी कर लिया है। दोनो के नाबालिग होने के कारण मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।