मानिकपुर पहुंचे बीडीओ और जदयू की टीम ने दिया सड़क का आश्वासन। ग्रामीणों का वोट बहिष्कार वापस।

Dr.I C Bhagat
0

 

बीडीओ और जदयू की द्वारा ग्रामीणों को समझाते 


कोशीतक/ भर्राही मधेपुरा


सदर प्रखंड के मानिकपुर में रास्ते की मांग को लेकर ग्रामीणों के द्वारा लोकसभा चुनाव में वोट बहिष्कार का ऐलान पर लगातार एक सप्ताह से प्रशासन से बातचीत हो  रही थी। आखिरकार आज शनिवार देर शाम को पटाक्षेप हुआ।मानिकपुर के तमाम लोग जदयू प्रतिनिधि अरुण कुमार यादव और प्रखंड विकास पदाधिकारी के आश्वासन पर वोट बहिष्कार आंदोलन वापस लिया। घंटो की जद्दोजहद पश्चात मानिकपुर निवासी को बीडीओ अखिलेश कुमार और जदयू टीम की और आश्वासन दिया गया की आप सभी वोट करें हम सभी आपके साथ है और वादा करते है की जो भी करना पड़े लेकिन साल भर के अंदर आपके सड़क की समस्या का निदान कर दिया जायेगा। बीडीओ अखिलेश कुमार ने कहा कि ग्रामीणों से वार्ता सफल रही। सभी ने लोकतंत्र के महापर्व में सहयोग का आश्वासन दिया है। इस पूरे प्रकरण को लेकर आपको बता दें कि मानिकपुर वार्ड नंबर 1, 2 और 3 के लोगों का कहना है कि एनएच-107 पर रेलवे ट्रैक पार करके जाने पर मात्र 300 मीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। कुछ माह पूर्व रेलवे ट्रैक के दोनों तरफ रेल विभाग द्वारा पिलर गाड़ दिया गया है। दूसरी तरफ से घूम कर एनएच पर जाने में लगभग 7 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। लोगों ने कहा कि उन लोगों का मतदान केंद्र भी रेलवे ट्रैक के दूसरी तरफ है। इस कारण से उन लोगों को 7 किलोमीटर की दूरी तय कर वोट देने के लिए जाना पड़ेगा। बच्चों को स्कूल जाने में भी परेशानी होती है। अगर प्रशासन रेलवे ट्रैक के समीप अंडर पास या बगल से लगभग 300 मीटर का सड़क बना देता है, तो उन लोगों की समस्या का समाधान हो जाएगा। इस मौके पर अधिकारी सहित जदयू प्रतिनिधिमंडल और तमाम मानिकपुर निवासी मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner