कोशीतक/सिंहेश्वर मधेपुरा
बाबा सिंहेश्वर नाथ की महिमा को सुन वन विभाग के आरसीसीएफ भागलपुर सुधीर कुमार अपने सचिवालय मित्रों को बाबा के दर्शन और पुजन के लिए सिंहेश्वर पहुंचे। जहा पुजारी अमरनाथ ठाकुर उर्फ लाल बाबा, पवन ठाकुर, शंकर ठाकुर ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सचिवालय से आए वन विभाग सेक्रेटरी के पीए संतोष कुमार, राजस्व विभाग के सचिव राजीव कुमार, तथा चितरंजंन शर्मा को बाबा सिंहेश्वर नाथ के कामना लिंग का पुजा किया। इसके साथ ही बिहार के सुख शांति की कामना की।
तथा इस दौरान वन विभाग के भागलपुर के आरसीसीएफ सुधीर कुमार ने वन विभाग के कर्मियों और स्थानीय लोगों से पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील की। ताकि आने वाली पीढ़ी आपको दोष नही दे। साथ उन्होंने कहा सिर्फ पेड़ लगाना ही नही पेड़ के संरक्षण पर विषेश ध्यान देने की बात कही। मौके पर भवेश कुमार सिंह, चंद्रमनी भारती, सरोज कुमार सिंह, सिपाही अरविंद कुमार, अरुण कुमार मौजूद थे।