मतदान करने के लिए शपथ लेते जीविका के कार्यकर्ता
कोशीतक/ ग्वालपाड़ा मधेपुरा
लोक सभा चुनाव को लेकर समावेशी स्वीप कार्यक्रम के तहत जननी जीविका संकुल स्तरीय संघ बभनगामा सुखासन मे मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर संकुल स्तरीय पदाधिकारियों ने घुम घुम कर 7 मई को मतदान करने का अनुरोध किया। कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय समन्वयक अनील कुमार ने मशाल जलाकर किया। संकुल स्तरीय पदाधिकारियों ने सभी से मतदान करने की अपील की कहा कि चुनाव को महापर्व के रुप मनाना है। हम अपने मत का प्रयोग करें और लोकतंत्र को मजबूत करे। जो मतदान नही करतें उन्हे विकास से कोई मतलब नहीं है और ऐसे लोग किसी से कोई सवाल पुछने का कोई हक नहीं रखते हैं। मौके पर अनील कुमार, राजेश कुमार, मंतोष कुमार, दीनबंधु झा, सुशीला देवी, कंचन कुमारी, निशा कुमारी उपस्थित थे।