कोशीतक/ सहरसा
सहरसा जिले में साइबर अपराधियों ने पांव पसारना शुरू कर दिया है। बसनही थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले पुलिस की गिरफ्त में आए साइबर अपराधियों के बाद शहरी क्षेत्र के पांच साइबर अपराधी को पुलिस ने दबोचा है। उसके पास से एक चार पहिया वाहन, कई डेबिट कार्ड, स्वाइप कार्ड, इंटरनेट कार्ड, लैपटॉप, चेकबुक, आधार कार्ड, आरसी, पासबुक, सिम कार्ड, मोबाइल, पैन कार्ड, टैब, मोहर, क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना कार्ड, वोटर आईडी, वीजा कार्ड बरामद किया है। पुलिस कार्यालय सहरसा में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए एसपी हिमांशु ने बताया कि रविवार को गुप्त सूचना मिली की सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत भवि साह चौक स्थित शिवपुरी मोहल्ला के पास एक उजला रंग का चार पहिया वाहन में कुछ अपराधी बैठ कर साइबर ठगी का काम कर रहे है।
उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस उपाधीक्षक साइबर अजीत कुमार के द्वारा सदर थाना की पुलिस एवं जिला आसूचना इकाई के साथ भवि साह चौक शिवपुरी मोहल्ला पहुंचे तो एक उजला रंग का चार पहिया वाहन पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसे ओवरटेक कर रोका गया। उक्त वाहन में से एक व्यक्ति भागने में सफल रहा तथा अन्य 5 व्यक्तियों कि घेराबंदी की गई तथा उन सभी के पास से कई सारे मोबाईल, पासबुक एवं एटीएम कार्ड बरामद किया गया एवं सभी को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास से बरामद मोबाइल की जांच कि गई तो काफी रूपया का ट्रांजेक्शन तथा फोन के गैलरी एवं व्हाट्सएप चैट में बहुत सारे व्यक्तियों का आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खाता का डिटेल तथा एटीएम कार्ड का डिटेल पाया गया। पूछताछ के दौरान यह भी पाया गया कि ये सभी पकड़ाये व्यक्ति सीधे साधे लोगों को पैसे का प्रलोभन देकर उनका दस्तावेज आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खाता का डिटेल लेकर बिना उनके जानकारी के अलग-अलग बैंकों में खाता खुलवाकर अवैध रूप से पैसे का लेनदेन किया करते है। इस संबंध में साइबर थाना कांड संख्या 33/24, दिनांक-12.05.24, धारा 419, 420, 465, 467, 468 471,120 (बी) भादवि एवं 66,66 (सी), 66 (डी) आईटी एक्ट तथा 3/4 पब्लिक गैंबलिंग एक्ट 1876 दर्ज किया गया।
एक टिप्पणी भेजें