7 बजे के करीब भेडियाही पुल के पास 5 हथियार बंद अपराधी ने 5 लाख लूट लिया।

पीड़ित श्याम सुंदर यादव जिससे 5 लाख की लूट 


कोशी तक / सिंहेश्वर मधेपुरा:- थाना क्षेत्र के सिंहेश्वर गम्हरिया रोड के बीच भेड़ियाही पुल के पास बड़ी घटना हुई। दो  बाइक पर सवार 5 हथियार बंद अपराधियों ने जमीन रजिस्ट्री का पैसा लेकर आ रहे व्यक्ति से 5 लाख लूट लिया। जानकारी के अनुसार गम्हरिया के चंदन पट्टी वार्ड नंबर 10 निवासी श्याम सुंदर यादव ने बताया कि आज सुबह अपनी एक जमीन बिक्री किया। जिसकी रजिस्ट्री के  लिए रजिस्ट्री कचहरी में गया था। वहां मुझे जमीन की ऐवज में 5 लाख दिया था।  जिसको लेकर मधेपुरा से लगभग 6 बजे के करीब अपनी विक्की मोटर साइकिल के डिक्की में पैसा रखकर अपने घर जा रहा था। सिंहेश्वर बाजार जाम होने के वजह से मुझे बाजार से निकलने में थोड़ा सा समय लग गया लगभग 7 बजे सिंहेश्वर गम्हरिया रोड पावर ग्रिड के बगल में भेड़ियाही के पुल के पास पीछे से दो बाइक पर सवार पांच अपराधी हथियार दिखाकर गाड़ी रोक लिया। और हथियार के बल पर मारपीट करते हुए मेरे डिक्की से रजिस्ट्री वाला 5 लाख निकाल कर गम्हरिया की दिशा में भाग गए। इस बाबत प्रभारी थानाध्यक्ष कपिल देव प्रसाद यादव ने बताया कि जानकारी मिली है। मामले की जांच की जा रही है।  विशेष अभी कुछ बताया नहीं जा सकता है। 

Post a Comment

और नया पुराने