कोशीतक/ पतरघट सहरसा
विशनपुर पंचायत स्थित वार्ड नंबर 4 स्थित सरपंच टोला के कृष्ण कुमार यादव के 17 वर्षीय दिवाकर कुमार का प्रेम प्रसंग के मामले में बुधवार की रात निर्मम तरीके से पीट-पीटकर हत्या करने का एक मामला सामने आया है। जो गौरवगढ़ घाट नदी से पूरब बाॅस की बीट में अधमरा पड़ा हुआ पाया गया। घटना का सूचना पर पतरघट पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी लिया। परिजनों के अनुसार विशनपुर वार्ड नंबर 4 निवासी मृतक दिवाकर कुमार का अपने पड़ोस के ही श्यामल यादव की लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दिवाकर कुमार अपना खेती गृहस्थी के आलावे समय समय पर बाहर मजदूरी करने चला जाता था। 6 माह बाद 20 मई को पंजाब से वापस घर आया ही था। सुनियोजित तरीके से लड़की द्वारा बुधवार की शाम दिवाकर के मोबाइल फोन पर सम्पर्क किया गया। जिसकी चर्चा दिवाकर द्वारा अपने घर के लोगों के बीच किया गया था। रात में ही दिवाकर को पकड़ कर घर से पश्चिम नदी किनारे बांसबाड़ी में ले जाकर बेरहमी से पीट- पीटकर अधमरा कर दिया। गुरुवार की सुबह जब घर का लोग खोजबीन किया तो पता चला नदी किनारे बासबाड़ी में गिरा परा है। परिजनों ने वहां पहुंच कर देखा तो अधमरा और बेहोश अवस्था में पड़ा था। पूरे शरीर पर लोहे के रोड का जख्म था। परिजनों ने आनन-फानन में मधेपुरा सदर अस्पताल ले गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया। उसके बाद मधेपुरा पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।शव के पहुंचते परिजन गमगीन, रोते विलखते परिजन
शव घर पहुंचते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया। मृतक के शरीर पर मार का जख्म से लोग काफी आक्रोशित थें। मृतक तीन भाई में सबसे छोटा था। बड़ा भाई पंकज यादव शादी शुदा है। दुसरा पवन यादव एवं तीसरा मृतक अविवाहित था। मां रानी देवी, दादी सावित्री देवी, दादा सदानंद यादव पिता कृष्ण कुमार यादव का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं आरोपी लड़की पक्ष के महिला पुरुष घर छोड़ फरार है। सिर्फ घर पर माल मवेशी मौजूद हैं। हत्या में संलिप्त का खुलासा पुलिस को आवेदन या फर्द बयान दिये जाने से होगी। इस बावत थानाध्यक्ष पुनि अजय कुमार पासवान ने कहा कि प्रेम-प्रसंग में हत्या किये जाने की बात सामने आ रही है। जिसका खुलासा मृतक के परिजनों द्वारा आवेदन या फर्द बयान दिये जाने से होगी। वैसे प्रेम प्रसंग के मामले में आरोपित लड़की एवं उसकी मां को कब्जे में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं दोपहर बाद एसडीपीओ आलोक कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर अभिषेक अंजन, थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान पुअनि रिचा कुमारी के साथ घटना स्थल पर पहुंचा। तथा मृतक के परिजनों से घटना की विस्तृत जानकारी लिया। एसडीपीओ ने कहा प्रेम प्रसंग का मामला 6 माह पूर्व की बताया जा रहा है। जो मामला पूर्व में समाप्त हो चुका था। दिवाकर 6 माह पूर्व पंजाब चला गया था। एक सप्ताह पूर्व घर आया था। जिसको पड़ोसी लड़की का पिता श्यामल यादव एवं उनके परिजनों द्वारा बेरहमी से मारपीट किया गया। जिसे अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गया। पुलिस द्वारा लड़की एवं लड़की की मां से पूछताछ की जा रही है। आवेदन प्राप्त होते ही रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।