मामा की पत्नी पर गलत नजर डालना भांजा को महंगा पड़ा। रंजिश में मामा ने भांजे को गोली मारकर फरार। पुलिस कर रही है मामले की जांच।

Dr.I C Bhagat
0


गोली लगे रवि शर्मा नीजी अस्पताल में इलाज कराते 
चिकित्सकों ने आपरेशन  कर गोली निकाला 


कोशीतक/ अरार मधेपुरा


मधेपुरा में एक भांजे को मामा की पत्नी पर गलत नजर डालना पड़ा महंगा। घात लगाए मामा ने भांजे के पेट में गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। भांजे का शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। मामा और भांजे का पवित्र रिश्ता तार-तार हो गया। जानकारी के अनुसार मधेपुरा के अरार थाना क्षेत्र के बभनगामा महेश गांव के वार्ड नंबर 4 निवासी लालो  शर्मा ने गुरुवार की देर रात रिश्ते में भांजे लग रहे रवि शर्मा को गोली  मारकर फरार हो गया। लोगों ने बताया कि पीड़ित रवि शर्मा और आरोपी लालो शर्मा की रिश्ता मामा और मांजा का है। इतना हीं नहीं गंभीर रूप से घायल रवि शर्मा की पूर्व से हीं रिश्ते में मामा लालो शर्मा की पत्नी से प्रेम प्रसंग का चक्कर चल रहा था। जिसे लालो शर्मा को नागवार गुजर रहा था। यह घटना अवैध संबंध के कारण बताया जा रहा है। बहरहाल गंभीर रूप से घायल रवि शर्मा का इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। फिलहाल चिकित्सक आपरेशन कर पेट से गोली बाहर निकल दिया है पीड़ित की स्थिति नाजुक बनी हुई है। हालांकि इस मामले को लेकर पुलिस गहन अनुसंधान में जुट गई है। और आरोपी की धर पकड़ हेतु छापेमारी की जा रही है। फिलहाल आरोपी घटना के बाद घर छोड़ कर फरार हो गया है। वहीं इस मामले को लेकर उदाकिशुनगंज एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि घटना मेरे संज्ञान में आया है। कारवाई के लिए अरार थानाध्यक्ष को निर्देशित किया जा चुका है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner