कोशीतक/ पतरघट सहरसा
पतरघट पंचायत के लक्ष्मीपुर में बुधवार की रात एक ही मुहल्ले के तीन घर में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इस बाबत बाबूलाल मुखिया की पत्नी ने बताया कि सभी लोग अलग-अलग कमरे में सो रहे थे। एक कमरा खाली था जिसमें ताला नहीं लगा हुआ था। अज्ञात चोर ने पीछे की टट्टी तोड़कर घर में प्रवेश किया और घर में ताला नहीं रहने का फायदा उठाकर घर में रखे बक्सा पेटी को उठाकर ले गया। वही विलास मुखिया के घर से एक पेटी लेकर चोरों के द्वारा भागने में कामयाब रहा वहीं तीसरा घर नरेश राम के घर से उसकी मां की भी बक्सा उठाकर निकल गया और बड़े ही आराम से लक्ष्मीपुर से पूरब नहर के बगल में सभी बक्सा का ताला तोड़कर कीमती सामान लेकर निकल गया। और बक्सा खाली छोड़ दिया सुबह में जब परिजनों ने देखा तो परिजनों के बीच कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर गुरुवार को पुअनि बरूण कुमार शर्मा ने घटना स्थल पर पहुंचकर गृहस्वामी से जानकारी लिया। लक्ष्मीपुर वार्ड नंबर 12 निवासी दुखमेन देवी पति बाबूलाल मुखिया, नरेश राम पिता स्व.शिवो राम एवं उमा देवी के घर अज्ञात चोरों द्वारा कपड़ा, गहना एवं नगदी पर हाथ साफ किया गया है। इस बावत थाना अध्यक्ष पुनि अजय कुमार पासवान ने कहा कि घटना की सूचना पर मामले की छानबीन की जा रही है। आवेदन प्राप्त होते ही रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।