जागरूकता के जरिए नेत्र-रोग से बचा जा सकता है - डॉ. संजय

Dr.I C Bhagat
0


प्रांगन रंग मंच द्वारा आयोजित नेत्र शिविर में आंखों का इलाज करते डा. संजय 


कोशीतक/ सिंहेश्वर मधेपुरा


जिला मुख्यालय के सदर प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय मानिकपुर में सामाजिक सांस्कृतिक एवं साहित्यिक गतिविधियों में सक्रिय संस्था सृजन दर्पण द्वारा श्रद्धेय बालकृष्ण बाबू के पुण्यतिथि पर 'मुफ्त चिकित्सा एवं परामर्श शिविर' का आयोजन किया गया। यह जानकारी संस्था सचिव सह रंग निर्देशक विकास कुमार ने दी। चिकित्सा शिविर में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉ. संजय कुमार ने कहा कि जैसे हमारे देश में राष्ट्रपति का स्थान सबसे ऊंचा है। ऐसे ही हमारे शरीर के अंगों में आंख का विशिष्ट स्थान है। ईश्वर प्रदत्त नेत्र को हम बदल तो नहीं सकते हैं पर इसकी देखभाल कर, समय रहते इलाज कर बचा तो सकते हैं। आगे उन्होंने कहा कुछ जागरुकता आम लोगों तक पहुंचाने से बहुत- से रोगों से बचा जा सकता है। बहुतों को अंधत्व तक जाने से रोका जा सकता है। आंखों को लेकर जागरूक करते डा. संजय कुमार 

यह शिविर उसी का एक लघु प्रयास है। कार्यक्रम संयोजक ई. विक्रम कुमार ने कहा कि चिकित्सा शिविर में दो सौ छात्र-छात्राओं सहित मौजूद शिक्षकों का नेत्र परीक्षण किया गया। उसे आवश्यकता अनुसार दवार्ई और परामर्श दिया गया। साथ ही स्वस्थ आंखों की उचित देखभाल के बारे में भी बताया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए शिक्षक दिनेश कुमार यादव ने कहा कि पूज्य बालकृष्ण बाबू एक कर्तव्य परायण शिक्षक थे। निजी जीवन में भी वे लोकहित के लिए हर समय तत्पर रहते थे। एचएम रंजना कुमारी ने कहा कि हमलोग अपने अनुभव संसार का 80 प्रतिशत आंख के जरिए तैयार कर पाते हैं । यही तथ्य आंख की अहमियत समझने के लिए काफी है। इस तरह के चिकित्सा शिविर के आयोजन के लिए संस्था सदस्यों को धन्यवाद देती हूं। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं सरिता कुमारी, सरोजा राय, विनिता कुमारी, गणेश कुमार, सबिता प्रवीण, अनुराधा कुमारी, सुनीता कुमारी, मिताली मजुमदार, फैसल इस्लाम सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner