डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट डा. धीरेंद्र यादव ने मेदांता लैंब का किया उद्घाटन।

Dr.I C Bhagat
0

 

मेदांता लैंब के उद्घाटन समारोह में अतिथि को सम्मानित करते 


कोशीतक/ सिंहेश्वर मधेपुरा


मेदांता लैब्स कलेक्शन सेंटर का डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट डा. धीरेंद्र यादव द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। मेदांता ग्रुप्स के लैब कलेक्शन सेंटर के खुलने से मधेपुरा वासियों ने हर्ष व्यक्त किया। जानकारी के अनुसार गुरुवार को पंचमुखी चौक नियर बजरंग बली मंदिर मधेपुरा रोड स्थित मेदांता लैब का डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट डा. धीरेंद्र यादव, प्रोफेसर भूपेंद्र नारायण यादव मधेपुरी, चंद्रशेखर कुमार, डा. पीएस सुमन द्वारा हवन पूजन एवं विधि विधान के साथ पूजा अर्चना के बाद फीता काटकर उद्घाटन किया गया। संचालक मिस्टर प्रकाश कुमार ने बताया कि मेदांता ग्रुप्स के अधिकृत सेंटर में ब्लड की सभी जांचों की सुविधा उपलब्ध है। ट्रेंड स्टाफ द्वारा रोगियों के घर से भी ब्लड सैम्पल लेने की सुविधा उपलब्ध है। साथ ही बताया कि रक्त संबंधी अनेक जांचो जिनके लिये रोगियों व उनके परिजनों को पटना या दिल्ली जाना पड़ता था। मेदांता लैब्स के कलेक्शन सेंटर खुलने से मधेपुरा में ही जांच हो सकेगी। इससे मरीजों व उनके परिजनों का पैसा व समय दोनो बचेगा। इस मौके पर समाजसेवी ध्यानी यादव, पंकज यादव, देवाशीष, प्रिंस प्रदोष, मनीष कुमार, अरविंद कुमार उर्फ निक्कू, रामानंद कुमार समेत बड़ी संख्या में मधेपुरा के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner