सिंहेश्वर आदर्श थाना का पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह ने किया निरीक्षण

Dr.I C Bhagat
0

 

एसपी ने सिंहेश्वर थाना का निरीक्षण किया।


कोशीतक/सिंहेश्वर मधेपुरा


सिंहेश्वर आदर्श थाना का पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह के द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि थाना में शिकायत लेकर जाने वाले फरियादियों को थाना में तैनात ओडी अफसर, मौजूद पुलिस पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष से मिलकर अपनी समस्या रखेंगे। थाना पहुंचकर पुलिस पदाधिकारी एवं मौजूद कर्मियों को क्या- क्या समस्याएं आ रही हैं। इन सभी चीज से अवगत हुए। वही अनुसंधान में जो हाई कोर्ट एवं कानून से संबंधित गाइडलाइंस होती हैं उनका सही तरीके से अनुपालन ससमय हो। पुलिस अधिकारी लिखित शिकायत नहीं लेने या एफआईआर दर्ज नहीं करने के लिए तरह- तरह का बहाना तो नहीं बना रहे हैं। आवेदन की रिसीविंग का जो प्रावधान है उसे भी देखा जा रहा है। अगर थाना में सिर्फ शिकायत से संबंधित आवेदन आते हैं तो आवेदन की रिसीविंग उन्हें उपलब्ध करवाई जाए। शिकायतकर्ता को यह भी बताया जाय कि इस आवेदन के आलोक में यह कार्रवाई की गई है और यह विधि सम्मत है। सभी थानाध्यक्षों को इस तरह के दिशा निर्देश दिए हैं कि वे जनता का भरोसा जीते। वहीं एसपी संदीप सिंह ने थाना परिसर का भ्रमण कर कार्यालय हवालात माल खाना थाना की साफ- सफाई आदि का जायजा घूम- घूम कर लिया। जबकि अपराध रजिस्टर, क्रियाशील अपराधी रजिस्टर, गुंडा पंजी रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर, दागी पंजी, थ्रीपंजी, प्राथमिकी पंजी आदि सहित महत्वपूर्ण अभिलेखों का अवलोकन कर थाना क्षेत्र में घटित अपराधों के विषय में पूछताछ की गई। वहीं रात्रि गश्ती पेट्रोलिंग में तेजी लाने का सख्त निर्देश दिया। एसपी ने थाना की विभिन्न समस्याओं को भी जाना साथ ही समस्याओं से निपटारा को लेकर संबंधित अधिकारी को दिशा निर्देशित किया गया। थानाध्यक्ष को क्षेत्र में विधि व्यवस्था कायम रखना, क्षेत्र में शांति बनाए रखना, कांड से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। साथ ही लंबित कांडों को अभिलंब निष्पादन करने को कहा गया. मौके पर थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम, एसआई केडी यादव, महबूब अहमद खान, चौकीदार राजेश, श्याम, हरिवंश, फनक, भरत, दिलीप, सेल्टू सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner