30 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार तस्कर
कोशीतक/सिंहेश्वर मधेपुरा
सिंहेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेहरारी में सिंहेश्वर पुलिस ने 30 लीटर देशी महुआ शराब के साथ 2 शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। इस बाबत थानाध्यक्ष विरेंद्र राम ने बताया की गुप्त सुचना मिली की वेहरारी वार्ड नंबर 3 में देशी शराब की बिक्री की जा रही है। घटनास्थल के सत्यापन के लिए पहुंचने पर पुलिस गाड़ी को देख घर के सभी लोग भागने लगे। उसी दौरान 2 युवक को 10 - 10 लीटर के गैलन के साथ पकड़ा। जो बेहरारी वार्ड नंबर 3 निवासी विरेंद्र सरदार का पुत्र संतोष सरदार और राजेंद्र सरदार का पुत्र वालकिशोर सरदार है। वही स्थल पर भी एक 10 लीटर के गैलन में शराब मिला। दोनो पर मधधनिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।