गाली गलौज, मारपीट और लुटपाट के मामले में केश दर्ज
कोशीतक/सिंहेश्वर मधेपुरा
सिंहेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेहरारी में गाली गलौज से मना करने पर घर में घुसकर मारने और लुटपाट करने के आरोप में 3 लोगों पर मामला दर्ज कर लिया गया है। इस बाबत बेहरारी निवासी विक्रम यादव की पत्नी अनीता देवी ने थाना में आवेदन देकर विनोद कुमार विमल, शिवानन्द सागर और अमन कुमार आनन्द के साथ 3 -4 अज्ञात लोगो पर आरोप लगाते हुए कहा तीनों लोग के साथ 3 लोग और मेरे दरवाजे पर आकर गाली गलौज कर रहा था। मना करने पर मारपीट करने लगा।और बक्सा में रखा 5 हजार रूपया तथा चेन छीन लिया। इस बाबत थानाध्यक्ष विरेंद्र राम ने बताया की इस मामले में 3 नामजद और 3-4 अज्ञात पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।