कोशीतक/ ग्वालपाड़ा मधेपुरा
आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के समावेशी स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत कम मतदान प्रतिशत वाले बूथ संख्या 257 उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय खोकसी ग्वालपाड़ा में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें गृह भ्रमण, आमंत्रण पत्र, चुनाव पर चर्चा एवम मतदान करने का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया।इसमें प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के द्वारा घर घर भ्रमण करके 7 मई को सभी लोगों को मतदान करने का अनुरोध किया गया। प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी मुख्य रूप से जीविका, बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग आदि ने भाग लिया।मतदाताओं को मतदान के लिए जागरुक करते
इस कार्यक्रम का शुभारंभ जीविका के बीपीएम विकाश रंजन श्रीवास्तव, एचएम मो. सादिक हसन, सीडीपीओ, पीओ मनरेगा, चिकित्सा पदाधिकारी, बीएचएम तथा अन्य विभागों के प्रतिनिधियों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रजवल्लित कर किया गया। सर्व प्रथम प्रधानाध्यापक के द्वारा सभी अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया। विकाश रंजन श्रीवास्तव के द्वारा सभी को मतदान करने का अनुरोध किया गया और बताया गया कि जिला निर्वाचन सह जिला पदाधिकारी के लक्ष्य के अनुरूप 75 प्रतिशत तक मतदान कराने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने मतदान के महत्व के बारें में बताया और कहा की चुनाव को एक महापर्व के रूप में मनाना है। जिससे की हम अपने मत का प्रयोग करें और लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करें। उन्होंने कहा कि जो मतदान नही करते है उन्हे विकास से कोई मतलब नहीं है। और ऐसे लोग किसी से कोई सवाल पूछने का कोई हक नही रखते है। उनका लोकतंत्र में कोई स्थान नहीं है। उन्होंने वोट कि समानता और महता पर बल दिया। इस कार्यक्रम में अनिल कुमार, ज्योति कुमारी, रोशन कुमारी के द्वारा सफल आयोजन हेतु अपना अमूल्य योगदान दिया गया।