हरिपुरकलां मे लगी आग को बुझाने उमड़ी भारी भीड़
आग ने हरिपुरकलां की 10 घर को पुरी तरह निगल लिया
कोशीतक/ मुरलीगंज मधेपुरा
मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत हरिपुरकलां पंचायत के वार्ड नंबर 1 ऋषिदेव टोला में बुधवार की दोपहर अचानक आग लग गई। जिससे अपरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। आग की लपटे इतनी तेज थी कि देखते ही देखते करीब 10 परिवार के घर को अपने आगोश में समेट लिया। हालांकि स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने का काफी प्रयास किया गया। लेकिन सुर्य देव की प्रचंड ताप और तेज पछिया हवा के कारण आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी।आग पर काबू पाने के बाद आई दमकल की टीम अपना काम करती।
मौके पर पहुंची पूर्णिया और मधेपुरा जिले के दो दमकल की गाड़िया और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। हालांकि हर बार की तरह इस बार भी जब तक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची तब तक स्थानीय लोगों का जबरदस्त सहयोग से आग पर काबू पा लिया था। इस आगलगी की घटना में 10 परिवार के घर पूरी तरह से जलकर राख हो गया। घर में रखे कपड़ा लता फर्नीचर का सामान अनाज सोने चांदी के जेवरात जरूरी कागजात के साथ नगद रुपए भी जलकर राख हो गया। घटना की सूचना पाते ही मौके पर पहुंचे मुखिया डा. आलोक कुमार ने अग्नि पीड़ितों को ढांढस बंधाते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इस दौरान उन्होंने बताया कि घटना की सूचना अंचलाधिकारी को भी दी गई है और अग्नि पीड़ितों के सब कुछ जलकर राख हो गया है। इसलिए जिला प्रशासन से आग्रह है कि तत्काल सरकारी नियम अनुसार अग्नि पीड़ितों को राहत सामग्री उपलब्ध कराया जाए।