मुरहो में मतदान जागरूकता शिविर का उद्घाटन डीएम विजय प्रकाश ने किया

Dr.I C Bhagat
0

मुरहो में मतदाता जागरूकता शिविर में लोगों को संबोधित करते डीएम 
मतदाता जागरूकता शिविर में उमड़ी महिलाओं की भीड़ 


कोशीतक/ सिंहेश्वर मधेपुरा

 

बुधवार को कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्र कमलेश्वरी मध्य विद्यालय मुरहो दायां भाग के मतदान केंद्र संख्या 265 समावेशी स्वीप कार्यक्रम के तहत आईसीडीएस की महिला पर्यवेक्षिका, प्रखंड समन्वयक तथा कार्यपालक सहायक के द्वारा स्कूटी रैली का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी विजय प्रकाश मीणा द्वारा संबोधन करते हुए उपस्थित सभी सेविका सहायिका, महिला पर्यवेक्षिका तथा जीविका दीदी को घर-घर जागरूक अभियान के तहत सभी मतदाताओं को मतदान करने हेतु जागरूक करने का अपील किया गया। साथ ही सभी बूथ पर एएमएफ सुविधा से संबंधित प्रतिवेदन भी देने का निर्देश दिया गया। मतदान करने की शपथ दिलाते डीएम विजय प्रकाश मीणा 

इस क्रम में उनके द्वारा मतदान और मताधिकार पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित सभी लोगों को मतदान करने के लिए मतदाता शपथ दिलाया गया। कार्यक्रम में डीपीओ आईसीडीएस रश्मी भारती, जिला कल्याण पदाधिकारी राम कृपाल यादव,  प्रखंड समन्वयक,  कार्यपालक सहायक,  महिला पर्यवेक्षिका एवं सेविका /सहायिका तथा जीविका दीदिया उपस्थित हुए।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner