मधनिषेध विभाग ने 18 लिटर शराब के साथ एक महिला सहित 4 को गिरफ्तार किया।

Dr.I C Bhagat
0

 

विभिन्न जगहों पर मिला देशी दारु के साथ तस्कर गिरफ्तार 

कोशीतक/सिंहेश्वर मधेपुरा


मद्यनिषेध विभाग मधेपुरा द्वारा सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के सिंहेश्वर मेला ग्राउंड में छापामारी कर 12 ली देशी श अवैध चुलाई शराब बरामद किया। शराब के साथ तस्कर रणवीर कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया। वही गिद्धा में छापामारी कर 4 लीटर अवैध चुलाई शराब के साथ आकाश देवी को गिरफ्तार कर ू  गया। वही आलमनगर थाना क्षेत्र  के गनौल चौक के पास विभाग की टीम छापामारी कर 2 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद कर रवि कुमार एवं अमलेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया  गया। एवं गुलशन कुमार के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया।  साथ ही मधेपुरा  अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर ब्रेथ एनेलाइजर मशीन से श्वास विश्लेषण करने पर कुल 3 व्यक्ति को शराब पीने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया। 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner