कोशीतक/ सिंहेश्वर मधेपुरा
मधेपुरा में आपसी घरेलू विवाद को लेकर एक सनकी भाई ने अपने हीं भाई की चाकू से गोद कर हत्या कर फरार हो गया। मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस। पुलिस ने आरोपी के पिता को तत्काल गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार मामला सदर थाना क्षेत्र के नगर परिषद स्थित आदर्श नगर मुहल्ले की है। जहां पारिवारिक विवाद में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान आदर्श नगर वार्ड संख्या 8 निवासी उमेश यादव के बेटे 25 वर्षीय अखिलेश यादव के रूप में हुई है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। वहीं सदर थाना अध्यक्ष विमलेंदु कुमार ने बताया कि आरोपी के पिता को तत्काल गिरफ्तार कर हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मृतक अखिलेश यादव का फाइल फोटो
वहीं मृतका की मां अनिता देवी ने बताया कि उनके सौतेले बेटे ने भैंस बेचने के विवाद में उनके बेटे अखिलेश कुमार को 3 जगह चाकू मार दिया उन्होंने बताया कि आपसी बंटवारा में अखिलेश को भैंस मिला था। जिसे आज व्यापारी को बुला कर बेचा जा रहा था। इसी बात को लेकर आक्रोशित होकर सौतेले बेटे रूपेश ने अखिलेश के पेट में चाकू मार दिया। गंभीर हालत में आसपास के लोगों की मदद से उसे सदर अस्पताल लाया गया। लेकिन तब तक उनकी मौत चुकी थी। बताया जा रहा है कि लगभग डेढ़ साल पूर्व ही अखिलेश की शादी हुई थी उसे एक साल का बेटा भी है। जिसका आज जन्मदिन भी था। जन्मदिन मनाने को लेकर घर में तैयारी चल रही थी। अखिलेश ने कई रिश्तेदारों को भी फोन कर जन्मदिन पर बुलाया भी था। इधर मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है घटना के बाद सदर अस्पताल पहुंची पुलिस ने तत्काल पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं इस मामले को लेकर मधेपुरा एएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि चाकू मारकर युवक की हत्या की जानकारी मिली है। परिजनों के द्वारा अभी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है आवेदन प्राप्त होते हीं मामला दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी। तत्काल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है।