कोशीतक / सिंहेश्वर मधेपुरा
मधेपुरा सदर प्रखंड के मानिकपुर में रविवार को रेलवे पार करने के लिए रास्ते की मांग को लेकर ग्रामीणों ने विरोध-प्रदर्शन किया। इस बाबत ग्रामीणों ने कहा कि पहले मानिकपुर चौक से गांव की ओर रेलवे पटरी पार करके जाते थे। पटरी के दोनों ओर सड़क बनी हुई है। लेकिन कुछ माह पूर्व रेल विभाग ने पटरी के दोनों तरफ पिलर गाड़ दिया। जिसके कारण आने जाने का रास्ता बंद हो गया है। ग्रामीण अशोक कुमार, नवीन उर्फ पलटू यादव, दिनेश कुमार मंडल, अंजेश कुमार, बद्री यादव, मुरली यादव, ब्रजेश यादव, मिथिलेश यादव, गौतम कुमार, विनोद कुमार, संजीत कुमार, संजीव कुमार आदि ने कहा कि मानिकपुर वार्ड नंबर 1 और 2 के लोगों को इस वजह से काफी परेशानी होती है।रेलवे पार करने के रास्ते को बंद करने पर हुई समस्या
खास कर आने वाले बारिश के समय में स्थानीय लोगों को आवागमन में और अधिक परेशानी का सामना करना पड़ेगा। उन लोगों ने बताया कि एनएच पर पहुंचने के लिए पहले जहां मात्र 500 मीटर की दूरी तय करनी पड़ती थी। वहीं अब दूसरी तरफ से लगभग 5 से 7 किलोमीटर घूमकर जाना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया की मतदान केंद्र भी रेलवे पटरी के दूसरी तरफ है। रास्ता नहीं रहने के कारण कई किलोमीटर दूरी तय कर बूथ पर जाना पड़ेगा। जिसके कारण घर की महिलाओं और बुजुर्गो को काफी परेशानी होगी। ग्रामीणों ने तत्काल एक समाधान बताते हुए कहा कहा कि पटरी के बगल से आने जाने के लिए रास्ता बनवाया जाए या नहीं तो पटरी के नीचे से अंडर पास बनवाया जाए। ग्रामीणों ने कहा मांग पूरी नहीं होने पर लोकसभा चुनाव में वे लोग मतदान नहीं करेंगे।