नगर पंचायत के आवासीय विद्यालय की गाड़ी को ट्रेक्टर ने ठोका। 7 बच्चे गंभीर रूप से घायल।

Dr.I C Bhagat
0

 

जेएनकेटी मेडिकल कालेज में इलाज कराते घायल बच्चे 


कोशीतक/सिंहेश्वर मधेपुरा 


सिंहेश्वर के बुढ़ावे से छात्र को लेकर वापस लौट रहे स्कूल वाहन को एक अनियंत्रित ट्रेक्टर ने ठोकर मारी। जिससे वाहन में बैठे लगभग 1 दर्जन बच्चे को चोट आई। जिसमें 9 का इलाज जेएनकेटी मेडिकल कालेज में चल रहा है। जिसमें हरिवंश साह के 3 बच्चे कोमल कुमारी 8 वर्ष, लक्ष्मी कुमारी 8 वर्ष, रौशन कुमार 7 वर्ष, तथा वासुदेवा निवासी मिथलेश कुमार का पुत्र राजा कुमार, बैरवन्ना वार्ड नंबर 6 निवासी शंकर मंडल का पुत्र शिवम कुमार, वार्ड  नंबर 7 निवासी राजीव मंडल का पुत्र गोपाल कुमार 10, राज लक्ष्मी कुमारी 7 वर्ष, सुबोध  मंडल का 7 वर्षिय पुत्र विशाल कुमार, शालनी कुमारी घायल हो गई है। जिसका इलाज जेएनकेटी मेडिकल कालेज में चल रहा है। इस घटना में स्कूल वाहन का चालक भवानीपुर वार्ड नंबर 3 निवासी त्रिवेणी मंडल का पुत्र पुनपुन मंडल भी बुरी तरह घायल हो गया है। इसका इलाज भी जेएनकेटी मेडिकल कालेज में चल रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner