कोशीतक/सिंहेश्वर मधेपुरा
नगर पंचायत सिंहेश्वर में चोरो के द्वारा लगातार तांडव जारी है। बीती रात चोरों ने शिवपुरी के एक घर को निशाना बनाया जहा खुद सीओ सिंहेश्वर का आवास भी है। इस दौरान चोरो ने गृह स्वामी के अनुपस्थित का जमकर फायदा उठाया और बड़े ही इत्मीनान से 4 कमरे का ताला तोड़कर लगभग 21 लाख की चोरी घटना को अंजाम दिया। इस बाबत पीड़ित गृहस्वामी वरूण कुमार सिंह ने बताया की 28 अप्रैल को मेरी भतीजी की शादी तय होने के का गांव और नगर पंचायत सिंहेश्वर स्थित वार्ड नंबर 4 में अपने डेरा पर आना जाना लगा रहता है। मेरे डेरा में ही तत्काल सीओ सिंहेश्वर का भी आवास है। सुबह सीओ सिंहेश्वर के द्वारा ही सूचना मिली की रात में डेरा मे चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। सूचना मिलते ही यहा पहुंचे यहा आने के बाद देखा की मेन गेट का ताला एवं कुंडी टुटा हुआ हैं। घर 4 कमरे का 4 ताला को तोड़कर घर में रखा लगभग 20 से 21 लाख से अधिक का समान की चोरी कर लिया है। जिसमें नगद 40 हजार रूपया, जेवर में सोना का चेन 2 पीस, अंगुठी 5 पीस, कंगन 4 पीस, बाली 4 पीस, झुमका 4 पीस तथा शादी के लिए मार्केटिंग कर लाया सभी समान चोरों ने चुरा लिया। घटना की सूचना पर प्रभारी थानाध्यक्ष रामदयाल सिंह घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की। और मामला दर्ज कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।