कोशीतक /सिंहेश्वर मधेपुरा
बिहार सरकार के कला संस्कृति एवम युवा विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय सिंहेश्वर महोत्सव का आयोजन 15 मार्च से 17 मार्च तक किया जायेगा। जिसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है। इस बाबत जिला नजारत उप समाहर्ता पंकज कुमार घोष ने बताया की महोत्सव का उद्घाटन बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री प्रेम कुमार करेंगे। महोत्सव में विधानसभा के उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव, मधेपुरा के सांसद दिनेश कुमार यादव, सुपौल के सांसद दिलेश्वर कामत, पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर, विधायक निरंजन मेहता, स्थानीय विधायक चंद्रहास चौपाल, विधान परिषद सदस्य ललन सर्राफ, अजय कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, प्रो. एन के यादव व सहकारिता विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल आदि मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम के पहले दिन लगभग 12 से 13 स्थानीय कलाकार के अलावा, इंडियन आइडियल के प्रसिद्ध कलाकार दीपाली सहाय अपनी प्रस्तुति देंगी। इंडियन आइडल सीजन 3 में फाइनलिस्ट बनने के बाद सुर्खियों में आईं दिपाली सहाय के कुछ लोकप्रिय गाने बानी जइहो बनके, आ भी जा ओ पिया, हे छठी मैया 4.0, लागी नहीं छूटे रामा, सोनवा के पिंजरे में, ऐ चंदा मामा, हम्मे दुनिया करीला बदनाम, बनवारी हो, सारी सारी रतिया, काहे बांसुरिया बजवाले, रंग दे, दिनवा गिनती मोरी, और हे गंगा मैया है।इंडियन आयडल की मशहूर गायिका बिहार की बेटी दीपाली सहाय
जबकि दूसरे भी दिन 12 से 13 स्थानीय व क्षेत्रीय कलाकार के अलावा निदान संस्थान पटना और इंडियन आयडल 12 में चुनी गई सहरसा की बेटी अपूर्वा प्रियदर्शी जो पहचान की मुहताज नही है। के द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।इंडियन आइडल 12 में चुनी गई सहरसा की अपूर्वा प्रियदर्शी
जबकि अंतिम दिन 17 मार्च को भी 12 से 13 स्थानीय कलाकारों के बाद हर हर शंभु गाकर लोकप्रिय हुई गायिका अभिलिप्सा पांडा अपनी प्रस्तुति देंगे । मंदिर न्यास समिति के सचिव सह एसडीओ संतोष कुमार ने कहा कि महोत्सव में सभी लोगों को आमंत्रित है। अधिक से अधिक लोग सिंहेश्वर महोत्सव देखने के लिए आए।