मंच पर विभिन्न प्रतिभाओं में अव्वल रही लड़कियों को किया गया सम्मानित-

Dr.I C Bhagat
0

 महिला दिवस पर महिला और बालिकाओं को सम्मानित करते  डीएम, एसपी 


कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा


मंच पर उद्घाटन के बाद प्रमंडलीय आयुक्त नीलम चौधरी, डीएम विजय प्रकाश मीणा, एसपी संदीप सिंह के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली लड़की एवं महिलाओं को सम्मानित किया। इसमें खो खो में उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय उदाकिशुनगंज गायत्री कुमारी, उच्च कन्या मध्य विद्यालय भतखोडा गोठ मुरलीगंज अंशु कुमारी, शतरंज में हॉली क्रॉस स्कूल मधेपुरा की मोनिका आनंद, क्रिकेट में उच्च माध्यमिक विद्यालय अमानत टोला चौसा कहकशा प्रवीण, टेबल टेनिस में टेबल टेनिस सब जूनियर नेशनल अंडर 11 बिहार में श्रेया आनंद, कबड्डी में राष्ट्रीय सब जूनियर बालिका बिहार शिवानी कुमारी को सम्मानित किया गया। इसके साथ- साथ आईसीडीएस की सिंहेश्वर ब्लॉक की महिला पर्यवेक्षिका रजनी सिंह, कुमारखंड की सेविका अर्चना सिंह, सहायिका तारा देवी, उदाकिशुनगंज की सेविका रीता कुमारी को सम्मानित किया गया. इसके साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाली चिकित्सक कुमारी खुशबू को भी सम्मानित किया गया। वही बैठक में स्वयं भाग लेने वाली आलमनगर की मुखिया को भी सम्मानित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner