कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा
महाशिवरात्रि पर शुक्रवार को देवाधिदेव महादेव के दरबार में शिवभक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। गर्भगृह में बाबा सिंहेश्वर नाथ के कामना लिंग पर श्रद्धा अनुराग की अखंड जलधार फूल पत्ती विभिन्न चढ़ावा और दुग्ध जल चढता रहा। अहले सुबह से ही शिवभक्तों के हर- हर महादेव, हर- हर, बम- बम के गगनभेदी उद्घोष से पूरा मंदिर परिक्षेत्र गुंजायमान रहा। महाशिवरात्रि पर पहली पूजा को लेकर सिंहेश्वर मंदिर पहुंचने वाले विभिन्न सड़क सुपौल रोड, पिपरा रोड, बिरैली रोड, जोगबनी रोड, मधेपुरा रोड, सुखासन रोड, गौरीपुर रोड में श्रद्धालुओं का विभिन्न वाहन सहित पांव पैदल आने का सिलसिला दिनभर जारी रहा। सिंहेश्वर नाथ महादेव को पूजा के लिए अररिया, किशनगंज, सहरसा, सुपौल, पूर्णिया, खगड़िया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, बेगूसराय, भागलपुर, कटिहार सहित नेपाल के तराई क्षेत्र व अन्य राज्यों के भी हजारों श्रद्धालु पहुंचे। इधर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन में गर्भ गृह क का पट अहले सुबह तीन बजे ही खोल दिया। पट खुलने के पहले से ही मंदिर परिसर में लगे शिव गंगा तट से मंदिर द्वार तक लगी बेरीकेटिंग में श्रद्धालु कतार मे होकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। शिवगंगा से मुख्य द्वार तक श्रद्धालुओं की लाइन लगातार लंबी होती रही। श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मंदिर परिसर में महिला व पुरुष पुलिसकर्मी को तैनात किया गया था। हालांकि पट खुलने पर भीड़ कि स्थिति समान्य रही लेकिन नौ बजे सुबह के बाद भीड़ बढ़ गई। जो दिन भर चलता रहा। न्यास प्रबंधन के अनुसार महाशिवरात्रि के पहले दिन एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। मंदिर क्षेत्र समेत नगर में पूरे दिन भक्ति का माहौल रहा। बाबा के भक्ति गीत से मंदिर परिसर गुंजायमान रहा।
चप्पे-चप्पे पर पुलिस की निगाह
महाशिवरात्रि पर्व पर शिवभक्तों के सुरक्षा को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन भी बेहद सतर्क रह। मंदिर परिक्षेत्र में थाना अध्यक्ष वीरेंद्र राम दल बल के साथ व्यवस्था पर नजर रखने के लिए देर रात से ही गश्त करते रहें। पूरे मंदिर परिसर की निगरानी सीसीटीवी कैमरे और वीडियोग्राफी से होती रही। हालांकि फिर भी चोरी की शिकायत लगातार मिलती रही।